संविदा कर्मियों ने दिवाली बोनस देने की मांग की
संविदा कर्मियों ने दिवाली बोनस देने की मांग की
झुंझुनूं : राजस्थान पंचायत शिक्षक संघ के झुंझुनूं जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने राज्य सरकार पर संविदा कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने बताया कि सरकार ने एक तरफ सरकारी कर्मचारियों के लिए दीपावली का बोनस देने की घोषणा की है और युवाओं को मद्देनजर रखते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भर्ती कैलेंडर जारी किया है। दूसरी तरफ संविदा कर्मचारियों को न तो बोनस दिया जा रहा है और न ही नियमितीकरण को लेकर कोई कार्ययोजना जारी की है। संघ ने अल्प वेतनभोगी संविदा कर्मियों को भी दिवाली का बोनस देने और उनके नियमितीकरण को लेकर कार्ययोजना जारी करने की मांग की है। तथा ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने की मांग की है ताकि अल्प मानदेय में रोजाना सैकड़ों किलोमीटर दूर जाकर ड्यूटी करने वाले संविदाकर्मियों को राहत मिल सके।