[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हाई वोल्टेज लाइन फ्यूज बदलते समय युवक को लगा करंट:झुलस कर पोल से नीचे गिरा, परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हाई वोल्टेज लाइन फ्यूज बदलते समय युवक को लगा करंट:झुलस कर पोल से नीचे गिरा, परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल

हाई वोल्टेज लाइन फ्यूज बदलते समय युवक को लगा करंट:झुलस कर पोल से नीचे गिरा, परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल

चूरू : खेत में हाई वोल्टेज लाइन का फ्यूज बदलते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह से झुलस गया। साथ ही ऊंचाई से गिरने से युवक के सिर में काफी गंभीर चोट लगी। परिजनों ने निजी वाहन से युवक को झुलसी हालत में गवर्नमेंट डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां युवक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर किया गया।

अस्पताल में लालासर निवासी अर्जुनराम ने बताया कि उसने खेत में कुंआ बना रखा है। जिससे खेत में सिंचाई का काम करता है। गुरुवार दोपहर कुएं की लाइन का फ्यूज उड़ गया था। जिस पर लाइन मैन को कॉल कर लाइन को बंद करने का कहा था। जिससे लाइन का फ्यूज बदला जा सका। बेटा राजेश (25) फ्यूज बदलने के लिए पोल पर चढ़ा था। मगर लाइन मैन ने खेत की लाइन बंद करने की जगह दूसरी लाइन को बंद कर दिया। इसी दौरान फ्यूज बदलते समय राजेश को जोरदार करंट का झटका लगा। जिससे वह नीचे गिरा।

करंट से राजेश का शरीर जगह-जगह से झुलस गया। वहीं, उसके सिर में गंभीर चोट लगी। परिजनों ने तुरन्त निजी वाहन से राजेश को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। मगर राजेश की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसको जयपुर रेफर किया गया।

Related Articles