जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू/राजलदेसर : श्री राजाणा बालाजी धाम सेवा संस्थान राजलदेसर के अध्यक्ष चम्पालाल गिडिया एवं सचिव राजकरण गिडिया ने बताया की चूरू जिले के राजलदेसर में एन.एच 11 गौशाला बास में स्थित श्री राजाणा बालाजी धाम में शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्री राजाणा बालाजी धाम सेवा संस्थान की ओर से आज प्रातः 9 से 5 बजे तक नि: शुल्क चिकित्सा जांच एवं दवाई व परार्मश शिविर आयोजित किया गया है।
शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अहसान गौरी की देखरेख एवं मार्गदर्शन में चूरू जिले के एवं मेडिकल कॉलेज चूरू के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी उत्कृष्ट सेवाएं उपलब्ध करवाई।
शिविर के सफल आयोजन में सामाजिक क्षेत्र से श्री राजाणा बालाजी धाम सेवा संस्थान के अध्यक्ष चंपालाल गिडिया, सचिव राजकरण गिडिया, समाजसेवी मनोज बोथरा, अमन ट्रस्ट चूरू के अध्यक्ष उस्मान अन्सारी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अहसान गौरी, इमरान अंसारी एवं जिला अभिभाषक संघ चूरू के सचिव एडवोकेट सद्दाम हुसैन चूरू ने सफल आयोजन एवं सफल संचालन व व्यवस्था में अपना उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान प्रदान किया ।
शिविर में हड्डी एवं जोड़, कान नाक गला, शिशु, आंख, स्ञी, गठिया, कैंसर, लीवर, खुन की कमी, सिरदर्द, आइनस, सहित अन्य रोगों की नि: शुल्क जांच एवं दवाई व परार्मश प्रदान किया गया।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं नि:शुल्क चिकित्सा जांच एवं परार्मश शिविर प्रभारी डॉ. अहसान गौरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सीताराम कांवलिया, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आनन्द प्रकाश, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिनव सीरीन, फिजिशियन डॉ नितेश तौषाण, मित्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील झाझडिया, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ डॉ. भीकमचंद, डॉ प्रियंका, डॉ. सुशील हारित, डॉ. सुरेश कुमार, चिकित्साकर्मी अरविंद शीला, मनमोहन मीणा, ममता सिहाग, गजेंद्र शर्मा, नवीन पवांर, सुमन, किशनाराम, बीरबल शर्मा, मनीष कुमार, हरिशंकर पडिहार इत्यादि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों ने शिविर में अपनी उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान की ।
इस अवसर पर श्री राजाणा बालाजी धाम सेवा संस्थान के अध्यक्ष चंपालाल गिडिया, सचिव राजकरण गिडिया, समाजसेवी मनोज बोथरा, हेमराज दुगड़, विजय सिंह दुगड़, रमेश पांडे, लालचंद पांडे, राजकुमार विनायक, मूलचंद सोनी, हेमंत गिडिया, नरपत गिडिया, दीपक मारू, राकेश रिणवा, तेजाराम सांखला, तुलसीराम पांडे, गिरवर सिंह, उमाशंकर दाधीच, खेमचंद बलडिया, विष्णु प्रजापत, पवन बोथरा, नंदलाल कच्छावा, दीपक मारू, शिवांशु दाधीच, ललित दाधीच, राकेश दाधीच, सहित बड़ी संख्या में श्री राजाणा बालाजी धाम सेवा संस्थान के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों व राजलदेसर वासियों ने शिविर के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। श्री राजाणा बालाजी धाम सेवा संस्थान राजलदेसर की ओर से शिविर में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्साकर्मियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण एवं शॉल व प्रतीक चिन्ह के माध्यम से सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन जिला अभिभाषक संघ चूरू के सचिव एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया।