Tunisha Sharma Death : ‘मुझे शीजान चाहिए…’, सुसाइड से एक दिन पहले तुनिशा ने मां से कही थी यह बात
TV Actress Tunisha Sharma Death : टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। इस मामले में आरोपी बनाए गए को-स्टार शीजान खान को चार दिन की पुलिस रिमांड में भेजा जा चुका है। आइए आपको इस मामले के हर अपडेट से रूबरू कराते हैं।

Tunisha Sharma Death : तुनिषा शर्मा की मां ने बताया है कि एक्ट्रेस की सुसाइड से एक दिन पहले ही उनकी मां वनिता शर्मा खुद सेट पर गईं थी। आत्महत्या के दिन पहले ही तुनिषा ने अपनी मां को कहा था कि मां मेरे दिल में एक बात है जो आप को बतानी है,मुझे शीजान चाहिए। लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं है, क्या आप एक बार शीजान से बात करेंगी। इसके बाद तुनिषा की मां ने शीजान को बुलाया था और बेटी की जिंदगी में दोबारा लौट आने के लिए भी कहा था, तब शीजान ने कहा था मुझे माफ कर दो।
तुनिशा की मां का रो-रोकर बुरा हाल
होगी तुनिशा के कपड़ों की जांच
तुनिशा की मौत पर काम्या पंजाबी का ट्वीट

शीजान की मां ने दिया बयान
शीजान ने तुनिशा से क्यों किया ब्रेकअप?
मां ने ड्राइवर से फोन कर क्या पूछा?
तुनिशा ने मां से शीजान को पाने की जताई थी चाहत
सुसाइड से एक दिन पहले से तुनिशा ने छोड़ दिया था खाना-पीना
तुनिशा पहले भी कर चुकी थीं जान देने की कोशिश
शीजान के साथ लंच करने के 15 मिनट बाद तुनिशा ने लगाया मौत को गले
‘फितूर’ के निर्देशक अभिषेक कपूर ने जताया दुख

एसआईटी जांच की हुई मांग
कल होगा तुनिशा का अंतिम संस्कार
तुनिशा के चाचा ने किया खुलासा