सीकर : उदयपुरवाटी कांग्रेस विधायक भगवान राम सैनी के सीकर आने पर मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश सैनी की अगुवाई में स्वागत किया गया। विधायक ने बताया की जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं। उपचुनाव को लेकर सभी पार्टी जन और कार्यकर्ता एकता के साथ सभी आठों सीटें जीतने की और अग्रसर हैं। ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सैनी ने संगठन को लेकर चर्चा की। स्वागत के दौरान सीकर नगर परिषद पार्षद सुरेश सैनी, ब्लाक महासचिव दिनेश केसरी, हर्ष सरपंच प्रतिनिधि घासीराम आदि मौजूद रहे।