वन मंत्री सीकर दौरे पर, पेट्रोल-पंप का शुभारंभ किया:बोले- हर कस्टमर को पेट्रोल पंप पर मूलभूत सुविधाएं मिले, सेल्समैन भी अच्छा व्यवहार रखें
वन मंत्री सीकर दौरे पर, पेट्रोल-पंप का शुभारंभ किया:बोले- हर कस्टमर को पेट्रोल पंप पर मूलभूत सुविधाएं मिले, सेल्समैन भी अच्छा व्यवहार रखें
सीकर : सीकर जिला प्रभारी व वन मंत्री संजय शर्मा आज सीकर के लोसल में निजी कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का भव्य स्वागत किया।
वन मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस व्यवसाय में आप आ रहे हैं यह डीजल बेचने का ही कार्य नहीं है। यह सीधा-सीधा जनता से जुड़ने का काम है। पेट्रोल-डीजल हमारा व्यवसाय है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सभी पेट्रोलियम कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं कि पेट्रोलियम कंपनियों को लोगों की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करना चाहिए। पेट्रोल पंप पर आने वाले हर कस्टमर को पेट्रोल पंप पर शौचालय, पीने के लिए पानी मेडिकल जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए।
साथ ही सेल्समैन का व्यवहार भी कस्टमर के प्रति अच्छा होना चाहिए। अगर ग्राहक आए तो उसको परिवार जैसा वातावरण मिले। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पेट्रोल पंप ही नहीं है यह आपकों लोगों से जुड़ने का माध्यम मिला है, और सेवा करने का भी मौका मिला है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी द्वारा हमें लोसल नगर पालिका में उपजीला अस्पताल दिया गया है उसके लिए उनकों तह दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। कार्यक्रम में धोद विधायक गोवर्धन वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।