डीग जिले में एक माह में डिप्थीरिया सेसात बच्चों की मौत, 24 अभी भी बीमार
डीग जिले में एक माह में डिप्थीरिया सेसात बच्चों की मौत, 24 अभी भी बीमार

सीकर : चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर, डब्लूएचओ व हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम इलाके में पहुंची। डीग डीग जिले के मेवात इलाके के कामां पहाड़ी नगर सीकरी इलाके मेंगत एक माह में टीकाकरण सेवंचित रहे बच्चों में डिप्थीरियाबीमारी फैलने से नगर में चार कामांदो पहाड़ी में एक बच्चों की मौत होगई है जबकि 24 बच्चे इस बीमारीसे ग्रस्त हैं।
डीग जिले के कामां क्षेत्रमें डिप्थीरिया से पहली मौत 14सितंबर को हुई थी, उसके बाद 28 सितंबर को नगर, कामां और पहाड़ीमें तीन बच्चे, 30 सितंबर और 9अक्टूबर को नगर में एक-एक और12 अक्टूबर को नगर में एक बच्चेकी मौत हुई है। कुछ दिनों में बच्चोंकी मौत और बीमारी फैलने के बादडब्लूएचओ और हेल्थ डिपार्टमेंटजयपुर की टीम मेवात इलाकों केगांवों में पहुंच कर जांच करते हुएटीकाकरण कर संदिग्ध बच्चों केसैंपल लेकर जांच करने में लग गईहै। डब्लू एचओ, स्टेट टीम सहितजिले की मेडिकल टीम एवं डीगएवं कुम्हेर ब्लॉक में बीमारी नहींहोने के चलते दोनों जगह के टीमोंको मेवात क्षेत्र में लगा दिया है।चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड परहै। 2020 में सर्वाधिक 12 मौत हुईथी जिसके बाद विभाग ने कंट्रोलकर लिया था और अब 2024 में 7 मौत हो चुकी हैं।इन बच्चों की हुई मौत: डीगजिले के कांमा निवासी सुमित (7) ,अकरीन (5) सुमित (6) , मोनीष(3) , पहाड़ी निवासी आशिफ़ा(6) के अलावा नगर क्षेत्र के गांवदुन्दावल निवासी शेजान पुत्र वारिशखान की डिप्थीरिया से मौत हो चुकी है.
गांव दुन्दावल निवासी शेजान कीडिप्थीरिया बीमारी से जयपुर केएसएमएस अस्पताल में उपचार केदौरान मौत हो गयी. इसी का बड़ाभाई फैजान डिप्थीरिया बीमारी सेग्रसित हो गया। उसे जयपुर केएसएमएस अस्पताल में भर्ती करायागया, जहां उसका इलाज चल रहा है।मेवात में जागरूकता कमी है।टीकाकरण को लेकर मेवात क्षेत्र मेंभ्रांति फैली हुई है कि अगर बच्चों कोटीकाकरण कराया गया तो बच्चेनपुंसक हो जाएंगे। मेवात के लोगअपने बच्चों को टीकाकरण से वंचितरखते हैं।डीग सीएमएचओ विजय गोयल नेबताया कि डीग जिले के नगर में चारकामां दो पहाड़ी में एक बच्चों कीमौत हो चुकी है 24 कैसे पॉजिटिवहैं। 2020 में 12 मौत हुई थी। लेकिनअन्य वर्षो में एक दो मौत के आंकड़ेरहे इस वर्ष सात की मौत हुई हैं टीमलगी हुई है सैंपल लेकर जांच कराईजा रही है।