झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में सड़क पर घूमते दिखा लेपर्ड:सीसीटीवी फुटेज आया सामने, रातभर ग्रामीण दे रहे पहरा
झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में सड़क पर घूमते दिखा लेपर्ड:सीसीटीवी फुटेज आया सामने, रातभर ग्रामीण दे रहे पहरा

गुढ़ागौड़जी : झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी इलाके में लेपर्ड का मूवमेंट होने से लोगों में दहशत है। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लेपर्ड देखे जा रहे हैं। बीती रात को भी इलाके के गुढ़ा बावनी में एक लेपर्ड सड़क पर घूमते हुए नजर आया। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात 8 बजे करीब एक लेपर्ड सड़क पर घूमते दिखाई दिया है। फुटेज सामने आने के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में लेपर्ड व अन्य अज्ञात जंगली जानवरों का मूवमेंट दिखाई दे रहा है।
वन विभाग अधिकारी बनवारी ने बताया- लोगों ने लेपर्ड देखे जाने की सूचना विभाग को दी है। इसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम को भेजा था। कर्मचारियों ने इलाके में कई स्थानों पर दूसरे जानवर के भी पद चिन्ह देखे है। अभी तक लेपर्ड देखे जाने की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज की जांच करवा रहे है।
बता दें कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में अज्ञात जानवरों का आतंक बना हुआ है। अकेले मनसा माता के तलहटी में बसे भोपालगढ़ में 100 से ज्यादा मवेशियों का शिकार हो चुका है। इसके अलावा आसपास के कई गांवों में किसानों के मवेशियों का शिकार हो चुका है। क्षेत्र में लेपर्ड की मूवमेंट से किसान चिंता में है और पूरी रात पहरा दे रहे है।