[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिकित्सा विभाग ने चलाया एंटी लार्वा अभियान:आरआरटी टीमें कर रहीं हैं घर-घर सर्वे, विभाग करवा रहा है फॉगिंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिकित्सा विभाग ने चलाया एंटी लार्वा अभियान:आरआरटी टीमें कर रहीं हैं घर-घर सर्वे, विभाग करवा रहा है फॉगिंग

चिकित्सा विभाग ने चलाया एंटी लार्वा अभियान:आरआरटी टीमें कर रहीं हैं घर-घर सर्वे, विभाग करवा रहा है फॉगिंग

चूरू : चूरू में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये चिकित्सा विभाग की ओर से चलाए जा रहे एंटी डेगू अभियान के अंतर्गत सभी क्षेत्रों में फॉगिंग व जलभराव वाले स्थानों पर एमएलओ डलवाकर एंटीलार्वा एक्टिविटी की जा रही है। शहरी क्षेत्र में नगरपालिका व हेल्थ विभाग के समन्वय से फॉगिंग स्प्रे करवाया जा रहा है।

सीएमएचओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देश पर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये ब्लॉक व सेक्टर स्तर पर टीमें बनाई गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा सहयोगिनी व एएनएम के द्वारा जलभराव वाले क्षेत्रों में एमएलओ व टेमीफोस डाल कर डेंगू व एडीज मच्छरों की रोकथाम की जा रही है।

सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि बदलते मौसम को देखते हुए चिकित्सा अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्यक्षेत्र में एंटी लार्वा गतिविधियों संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जलभराव के कारण मच्छर जनित बीमारियों की आशंका बनी रहती है। इसलिए चिकित्सा प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में मच्छर रोधी गतिविधियां करवाया जाना सुनिश्चित करें। दवाओ की उपलब्धता एवं आरआरटी टीेमों द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिये जागरूक भी किया जा रहा है।

सीएमएचओ ने बताया कि 438 डीबीसी चैकर एवं एएनएम द्वारा 10 अक्टूबर तक मरूधर डीबीसी ऐप पर एक लाख 4 हजार 445 घरों का सर्वे किया जा चुका है। 633 घरों में लार्वा पाया गया। लार्वा नष्ट करने के लिये टेमीफोज डाला गया।

Related Articles