शरदपूर्णिमा के अवसर पर सीतसर बालाजी का मेला आज से शुरू
शरदपूर्णिमा के अवसर पर सीतसर बालाजी का मेला आज से शुरू
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : निकटवर्ती गांव सीतसर मे शरदपूर्णिमा के अवसर पर सीतसर बालाजी का तीन दिवसीय मेला आज मंगलवार से शुरू होगा।
मन्दिर समिति के अध्यक्ष पी एल शर्मा व इंजीनियर रवि पारीक ने सयुक्त रूप से बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शरदपूर्णिमा के अवसर पर सीतसर बालाजी मन्दिर के महंत पुजारी पुष्कर पारीक के सानिध्य मे 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक तीन दिवसीय विशाल मेला आयोजित होगा जिसमे सीतसर बालाजी का अलौकिक श्रंगार के साथ साथ मन्दिर मे स्थापित सावलराम जी की मूर्ति का भी अलौकिक श्रंगार होगा और रामायण का अखंड पाठ भी शुरू होगा ततपश्चात बालाजी को छप्पन भोग लगाया जावेगा।
उन्होंने बताया की 15 और 16 अक्टूबर को सीतसर बालाजी का विशाल जागरण होगा जिसमे समीर एंड पार्टी और गोविन्द भार्गव एंड पार्टी द्वारा अपनी अपनी मधुर वाणी से मनमोहक भजन कीर्तन गीत प्रस्तुत करेंगे मन्दिर मे आने वाले सभी भक्तो के प्रसाद खाने के लिए दोनों दिन विशाल भंडारा लगाया जावेगा वही दूर दराज से आने वाले यात्रियों के के रहने खाने पिने की मन्दिर ट्रस्ट द्वारा नि: शुल्क व्यवस्था रहेगी साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए मन्दिर समिति के सचिव सुरेश शर्मा की देख रेख मे मन्दिर के प्रमुख स्थानों पर सी सी टीवी कैमरे लगाए गए है और पुलिस की माकूल व्यवस्था रहेगी मेले मे झुंझुनूं शहर से यात्रियों को सीतसर बालाजी मन्दिर तक लाने और वापिस ले जाने के लिए मन्दिर ट्रस्ट द्वारा 16 अक्टूबर को शाम से शाहों का कुआ के पास से नि शुल्क बस की व्यवस्था रहेगी मेले को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय मंगलम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जांगिड़ के नेर्तत्व मे मन्दिर समिति के सभी कार्यकर्त्ता दिन रात सेवा लगे हुए है वही एक दूसरी समिति के नेर्तत्व मे मन्दिर को फूलो से और विधुत साज सज्जा सजाने की जिम्मेदारी दी गईं है।