लाईट्स पोर्टल पर दर्ज न्यायिक प्रकरणों के सम्बन्ध में प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित
लाईट्स पोर्टल पर दर्ज न्यायिक प्रकरणों के सम्बन्ध में प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित

नीमकाथाना : अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शाख की अध्यक्षता में सोमवार को लाईट्स पोर्टल पर दर्ज न्यायिक प्रकरणों के सम्बन्ध में प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर ने लाईट्स पोर्टल में जवाबदावा पेश करने से शेष 3 माह से 1 वर्ष एवं 1 वर्ष से अधिक के न्यायिक प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए उनमें नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शीघ्र निस्तारण करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में उन्होंने राज्य सरकार के विरूद्ध निर्णित प्रकरणों की पालना व अपील से शेष न्यायिक प्रकरण (3 माह से 1 वर्ष एवं 1 वर्ष से अधिक), न्यायिक प्रकरणों में आगामी सुनवाई की तिथी का अद्यतन एवं इन्द्राज तथा 10 से 20 वर्ष एवं 20 वर्ष से अधिक अवधि के लम्बित प्रकरणों की भी समीक्षा की। इस दौरान लाईट्स पोर्टल पर न्यायिक प्रकरणों के दस्तावेज अपलोड करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। बैठक में वरिष्ठ विधि अधिकारी रजनी सिंघल व सूचना सहायक दीपक जांगिड सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।