सूचना केंद्र वाचनालय में विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क वाई-फाई सुविधा
सूचना केंद्र वाचनालय में विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क वाई-फाई सुविधा
चूरू : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र में संचालित वाचनालय में विद्यार्थियों की सुविधा एवं अध्ययन के लिए निःशुल्क इंटरनेट (वाई-फाई) की सुविधा भी अब दी जाएगी। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित इस वाचनालय में आमजन एवं विद्यार्थी जिले में प्रसारित समाचार पत्रों एवं समसामयिक पत्रिकाओं का लाभ उठा सकते हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी सामान्य ज्ञान से जुड़ी पत्रिकाओं (सुजस, प्रतियोगिता दर्पण, क्राॅनिकल आदि) का लाभ ले सकते हैं। विभाग की ओर से प्रकाशित सामग्री के साथ-साथ, सूचना केंद्र में उपलब्ध पुराने समाचार पत्र भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं और खासकर शोधार्थियों के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। सूचना केंद्र में निःशुल्क वाचनालय के साथ-साथ पेयजल, वाॅशरूम एवं निःशुल्क इंटरनेट (वाई-फाई) समुचित सुविधा उपलब्ध है। सहायक निदेशक ने जिले के युवाओं से अपील की है कि वे सूचना केंद्र से जुड़ें और यहां उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाएं।