[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हथियार तस्करी के दो आरोपी पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार:दूधवाखारा पुलिस ने डीएसटी के साथ मिलकर की कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हथियार तस्करी के दो आरोपी पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार:दूधवाखारा पुलिस ने डीएसटी के साथ मिलकर की कार्रवाई

हथियार तस्करी के दो आरोपी पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार:दूधवाखारा पुलिस ने डीएसटी के साथ मिलकर की कार्रवाई

चूरू : चूरू की दूधवाखारा पुलिस ने एनएच 52 पर दूधवाखारा के पास डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच जिंदा कारतूस 32 बोर के साथ दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि डीएसटी टीम के सहयोग से एनएच 52 पर दो टीम में बनाकर नाकाबंदी करवाई गई थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांगियासर शाहरुख (22) उर्फ भादर के कब्जे से तीन जिंदा कारतूस 32 बोर तथा गांव झरिया निवासी आदिल खान (24) उर्फ शेरा के कब्जे से दो जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किए। पुलिस ने आरोपी आदिल खान उर्फ शेरा और शाहरुख उर्फ भादर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के वाहन को भी जब्त किया है।

दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि दोनों आरोपियों से सनसिटी होटल फायरिंग मामले को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है।

Related Articles