टोंक : टोंक के सोप कस्बे में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित दशहरा मेले में शनिवार रात कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। देश के ख्यातनाम कवियों ने एक से बढ़कर एक कविताएं पढ़ी। इसके चलते रविवार अलसुबह 4 बजे तक कवि सम्मेलन चलता रहा। कवियों ने भी देशभक्ति से लेकर, श्रृंगार रस, हास्य रस आदि की कविताएं सुनाकर खूब तालियां बटोरी ।
वरिष्ठ सेवानिवृत्त्र व्याख्याता हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि कवि सम्मेलन में कोटा से आए प्रेम शास्त्री के संचालन एवं श्रृंगार रस की कवयित्री नैना नसीब (कोटा) की अध्यक्षता में, हरीश हिन्दुस्तानी, (पावडेरा), अंदाज हाडौती (करवर बून्दी), प्रेम शास्त्री (कोटा), पुरषोत्तम (बून्दी), प्रतिमा पलक (झालावाड़), हेमन्त नामा (सोप) के द्वारा अपनी रचनाओं से श्रोताओं को रात्रि 2 बजे तक बांधे रखने में सफल हुए।
सरस्वती मां की आराधना से शुरु हुआ कविता पाठ
कोटा से आई कवयित्री नैना नसीब ने मां सरस्वती देवी की आराधना से अपनी कविता पाठ शुरु किया। कवि पुरषोत्तम ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बंगाल में घटित घटना पर नारी का होता चीर हरण, वहां पर मौन खड़ा प्रशासन सुनाकर खूब तालियां बटोरी। कवि सम्मेलन में वीर रस के कवि प्रेम शास्त्री ने मेवाड़ रत्न वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की वीरता का कविता के माध्यम से बखान किया।
कवियत्री नैना नसीब, हरीश हिन्दुस्तानी, अंदाज हाड़ौती, प्रेम शास्त्री, पुरषोत्तम, प्रतिमा पलक, हेमन्त नामा सहित अनेक कवि-कवसित्री ने अपनी रचनाओं के माध्यम से लोगों की खूब वाह वाही लूटी। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सरोज बंसल के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे नरेश बंसल ने सोप कस्बे में मुकेश धाकड़ के मकान की ओर से कब्रिस्तान तक पक्की सीसी सड़क निर्माण के लिए 5 लाख रुपए जिला परिषद मद से देने की घोषणा की। संचालन कोटा के कवि प्रेम शास्त्री ने किया।