जयपुर में 25 सवारियों से भरी बस में लगी आग:UP के फर्रुखाबाद जा रही थी, बाइक टकराने निकली चिन्गारियां; यात्री बोले-लाखों का सामान जला
जयपुर में 25 सवारियों से भरी बस में लगी आग:UP के फर्रुखाबाद जा रही थी, बाइक टकराने निकली चिन्गारियां; यात्री बोले-लाखों का सामान जला

जयपुर : जयपुर में रविवार रात प्राइवेट बस में आग लग गई। बस में सवार 25 यात्रियों ने उतरकर अपनी जान बचाई। हादसा चलती बस से बाइक टकराने से हुआ। आग लगने से बस के साथ ही सवारियों का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
एएसआई लालचंद मीणा ने बताया- अभय ट्रैवल्स की बस जयपुर से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जा रही थी। बस में 25 सवारियां मौजूद थीं। कोहिनूर सिनेमा मालपुरा गेट (सांगानेर) से रात करीब 10 बजे बस रवाना हुई थी। करीब 15 मिनट बाद बस सांगानेर चौरड़िया पेट्रोल पम्प पहुंची।

बाइक बस के नीचे आई, चिन्गारियों से लगी आग
इसी दौरान एक बाइक की बस से टक्कर हो गई। बस के नीचे बाइक के आने पर निकली चिंगारियां निकलीं। इससे आग लग गई। ड्राइवर बस रोककर उतर गया। सवारियों में चीख-पुकार मच गई। सवारियां भी जान बचाकर बस से उतर गईं। सामान बस में रह गया।
मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दो दमकलों की मदद से प्राइवेट बस में लगी आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। बस और कुछ यात्रियों का सामान जल गया।

देखते ही देखते लपटों में घिरी बस
जानकारी के अनुसार देर रात सड़क के बीचों बीच खड़ी बस देखते ही देखते आग की लपटों से घिर गई। लोग दूर से वीडियो बनाने लगे। देर रात तक मौके पर भीड़ जमा रही। बस में चारों तरफ से आग की लपटें और काला धुआं निकल रहा था। रह रहकर लपटों और धुआं का गुबार निकल रहा था।
बाहर से आग बुझने के बाद दमकल कर्मियों ने बस में चढ़कर अंदर से जलती सीटों और सामान की आग बुझाई। आग पर काबू पाया गया तो यात्रियों ने अपना सामान संभाला। बस में लोहे को छोड़कर बाकी सारा सामान राख हो गया था। आग बुझाने के बाद पुलिस कर्मियों ने बस का जायजा लिया।

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया- पेट्रोल पंप से अग्निशमन सिलेंडर लेकर आए
मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी राकेश ने बताया- मैंने देखा तो केबिन में आग लग चुकी थी। पेट्रोल पंप से मैं अग्निशमन सिलेंडर लेकर आया। बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद बस को अंदर से चेक किया कि कोई यात्री तो नहीं है। एक आदमी सबसे पीछे की सीट पर बैठा था। उसे खींचकर बाहर निकाला। यात्रियों का जीवन बच गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
उन्होंने बताया- एक्सीडेंट कैसे हुआ ये मैंने नहीं देखा। जैसे ही हादसे और आग की सूचना मिली तो कंट्रोल रूम को सूचित किया था। इसके बाद दमकल का वाहन आया और आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू हुई।

दंपती ने कहा- शादी में जा रहे थे, ज्वेलरी जली
एक दंपती ने अपना जला हुआ सामान दिखाते हुए कहा- सोना-चांदी सब जल गया। इस बैग में यह गोल्ड की ज्वेलरी थी। हम बस में सवार थे। बैग ऊपर रखा था। एक्सीडेंट हुआ तो हम निकलकर भागे। बैग संभालने का मौका नहीं मिला। महिला ने कहा- हम भाई की शादी में यूपी के फर्रुखाबाद जा रहे थे।

यात्री बोले- ड्राइवर भागा, जान बचाकर उतरे
एक यात्री सईद हसन ने बताया- मैंने फर्रुखाबाद जाने के लिए टिकट लिया था। सांगानेर से बस गुजर रही थी। अचानक केबिन की तरफ रोशनी हुई तो ड्राइवर उतर कर भाग गया। उसने आवाज तक नहीं लगाई। हम परिवार के साथ थे। सबकी जान बचाने के लिए बस से उतर गए।
सईद ने अपना जला हुआ मोबाइल दिखाया। उन्होंने कहा- सभी सवारियां अलग-अलग जगह जा रही थीं। अधिकतर सवारियां फर्रुखाबाद की थीं। सांगानेर से 15-20 सवारियां चढ़ी थीं।
