ट्राई साइकिल और सिलाई मशीन बांटी:काला चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया वितरण
ट्राई साइकिल और सिलाई मशीन बांटी:काला चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया वितरण

सुजानगढ़ : आचार्य शांतिसागर महाराज के आचार्य पद प्रतिष्ठापन शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में मोहनलाल, सोहनलाल, मिश्रीलाल काला चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता की ओर से जरूरतमंदों को ट्राई साइकिल एवं सिलाई मशीन वितरित की गई। सुजलांचल विकास समिति की प्रेरणा से माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम में सभापति नीलोफर गोरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। समिति उपाध्यक्ष महावीर पाटनी ने बताया कि काला ट्रस्ट द्वारा सामाजिक सरोकार के कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं। इसी कड़ी में शहर के दिव्यांगो को ट्राई साइकिल व जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया गया है।
इस अवसर पर भामाशाह परिवार के कंवरीलाल, मोतीलाल, जवाहर लाल, माणक चन्द, अजीत काला, रवि काला मंच पर मौजूद थे। समिति की ओर से काला परिवार के ट्रस्टी कंवरीलाल काला का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष सुनील जैन सडूवाला, मंत्री पारसमल बगड़ा, भामाशाह प्रकाशचंद पाटनी, समाजसेवी खेमचंद बगड़ा, लालचंद बगड़ा, विनीत बगड़ा सहित बड़ी संख्या में प्रवासी समाज के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद उषादेवी बगड़ा ने किया।