झुंझुनूं AGTF व सिंघाना पुलिस ने की ऑनलाईन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
आरोपीयों के पास से करोडो रूपयों के लेनदेन का मिला हिसाब

सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने देर शाम कस्बे में ऑनलाइन सट्टेबाजी पर कार्रवाई करते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इस दौरान 17 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड, डायरी और अन्य उपकरण जब्त किए हैं, साथ ही एक करोड़ रुपए के लेन-देन का हिसाब भी बरामद किया है।
थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि शनिवार शाम को एजीटीएफ के सुरेंद्र काजला ने सूचना दी कि बुहाना मोड़ पर स्थित सुरेश सैनी के मकान में अवैध रूप से जुआ चल रहा है। एसपी शरद चौधरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिंघाना पुलिस और एजीटीएफ प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस ने सुरेश सैनी के घर पर छापा मारकर चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 17 मोबाइल, 5 सिम कार्ड और अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि वे ऑनलाइन सट्टेबाजी का कार्य कर रहे थे। डायरी की जांच में एक करोड़ रुपए के लेन-देन की जानकारी मिली।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाघोली निवासी अशोक कुमार, रणजीतपुरा गोविंदगढ़ निवासी सुरेंद्र, पौंख निवासी हरिराम सैनी और कंवरपुरा खंडेला निवासी संजय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से मिले उपकरणों और सामान को भी जब्त कर लिया है।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी कैलाश चंद यादव के साथ एचसी धर्मपाल, कॉन्स्टेबल सुशील कुमार, निहाल सिंह, योगेंद्र, एजीटीएफ के एचसी विक्रम सिंह, कॉन्स्टेबल सुरेंद्र काजला, अमित, अंकित, विक्रम, बुलेश, और पवन कुमार शामिल थे।