नीमकाथाना जिला अस्पताल को मिली सौगात:दवा वितरण केंद्र और सुलभ शौचालय का लोकार्पण, बाजोर बोले-विकास कार्य में नहीं आएगी कमी
नीमकाथाना जिला अस्पताल को मिली सौगात:दवा वितरण केंद्र और सुलभ शौचालय का लोकार्पण, बाजोर बोले-विकास कार्य में नहीं आएगी कमी

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला अस्पताल में दवा वितरण केंद्र और सुलभ शौचालय का सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने लोकार्पण किया। प्रेमसिंह बाजोर ने कहा कि आगे भी जिला अस्पताल में विकास कार्य करवाये जाएंगे।
प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि जिला अस्पताल में दवा वितरण केंद्र और सुलभ शौचालय खुलने से अब मरीजों को सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके साथ अस्पताल में किसी भी प्रकार मरीज को परेशानी नहीं है। उसके लिए पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एमसीएच अस्पताल शुरू होगा, जिससे कि महिलाओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगे। उसके साथ जिला अस्पताल में मरीज का भार भी कम होगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार द्वारा अनेक कार्य करवाए जा रहे हैं। इससे मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सके।
इस दौरान ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर भूपेंद्र सिंह शेखावत, जिला अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर कमल सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच बाबूलाल आगवाडी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।