उमराह हज के मुकद्दस सफर के लिए हुए रवाना मक्का व मदीना की करेगी यात्रा
उमराह हज के मुकद्दस सफर के लिए हुए रवाना मक्का व मदीना की करेगी यात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. असगर खान एडवोकेट की पत्नी अज़ीज़ बानो एवं उनकी दो पुत्रियां महजबी एडवोकेट व निगार सुल्ताना एडवोकेट सऊदी अरब के मक्का व मदीना के लिए उमराह हज के मुकद्दस सफर पर रवाना हुई। उमराह हज के मुकद्दस सफर पर रवाना होने पर स्थानीय अगुणा मोहल्ला की महिलाओं व मोहल्ले वासियो ने उनका फुल मालाए पहना कर स्वागत किया एवं बधाई दी। उनके पुत्र प्रोफेसर डॉ जे बी खान ने बताया कि वे अपनी यात्रा में पवित्र जगह मक्का में तवाफ़ कर अपना उमराह हज पूरा करेगी एवं न केवल अपने परिवार बल्कि समस्त देशवासियों के लिए खुशहाली की दुआ करेगी और समस्त देश मे अमन-चैन व भाईचारा बना रहे ऐसी कामना भी करेगी। नासीर खान एडवोकेट ने कहा कि ये बड़ी ही खुशी की बात है कि आजकल कौम में बहुत ही कम उम्र में युवा हज करने लगे है सब को एक बार उस पाक ज़मीन तक जरूर जाना चाहिए। एडवोकेट चंगेज़ खान ने कहा कि हज यात्रा हर महिला की दिली तमन्ना होती है ईश्वर ये तमन्ना सबकी पूरी करें।
इस अवसर पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी निसार अहमद, पूर्व एईएन महज़र अली, लोहिया कॉलेज के मुकेश मीना, सुनील मील, एडवोकेट जावेद खान, आशीष शर्मा, जीशान खान, असलम खान, एडवोकेट ताहिर खान, माहिर खान, साहिना बानो, नसीम बानो, रेहाना जे बी खान, सलमा, मंजू, गुलशन, मैना, कदिरा बानो, अलीना, सुरैया, फलक सहित महिलाएं एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।