बिसाऊ में नाले में बिजली के पोल:ठेकेदार की लापरवाही से दुर्घटना का खतरा, सुरक्षा नियमों का उल्लंघन
बिसाऊ में नाले में बिजली के पोल:ठेकेदार की लापरवाही से दुर्घटना का खतरा, सुरक्षा नियमों का उल्लंघन

बिसाऊ : बिसाऊ के वार्ड 13 में ठेकेदार द्वारा नाले के अंदर बिजली के पोल डालकर निर्माण करना एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यह कार्य सुरक्षा नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है और इससे राहगीरों के लिए दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।
नाले के अंदर 3 बिजली के पोल
जानकारी के अनुसार, वार्ड 13 में लगभग 150 मीटर के दायरे में तीन बिजली के पोल नाले के अंदर ही छोड़ दिए गए हैं। ठेकेदार की इस अनदेखी के कारण बिजली के तार और खंभे खतरनाक स्थिति में हैं, जो किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।
इस लापरवाही से राहगीरों को गंभीर चोट लगने या उनकी जान जाने का जोखिम बना हुआ है। सुरक्षा मानकों का पालन न करने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है, जिस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।
नालियों की सफाई नहीं हो पाती
डॉ. भीमराव अम्बेडकर विकास समिति के अध्यक्ष इंद्राज सिंह चौहान और सामाजिक कार्यकर्ता देवकीनन्दन स्वामी सहित कई स्थानीय निवासियों ने इस पर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि बिजली के पोल नाले के बीच होने के कारण समय पर नालियों की सफाई नहीं हो पाती है, और खंभे से किसी भी समय करंट उतरने का खतरा बना रहता है। इन समस्याओं को लेकर वार्ड वासियों में काफी आक्रोश है।
जनहित को देखते हुए प्रशासन और विद्युत विभाग से इस मामले का तत्काल संज्ञान लेने की मांग की गई है। स्थानीय लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और बिजली के खंभों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की अपील की है।