जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : मृतक लालचंद रैगर और घायल सुभाष रैगर को न्याया दिलवाने सर्व समाज का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा, युवा समाज सेवी कैलाश दास महाराज सारी ने बताया आज धरना-प्रदर्शन को अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। झुंझुनूं प्रशासन हमारे साथ न्याय नहीं कर रहा है, हमारी कोई सुनाई नहीं हो रही है। कल सुबह 9 बजे सर्व समाज झुंझुनूं और चूरू के लोग झुंझुनूं के खेतान हॉस्पिटल मोर्चरी के सामने ज्यादा से ज्यादा पहुंचे । झुंझुनूं जिले के SC ST के तमाम सामजिक संगठनों के पहुंचने की अपील की है। जिला प्रशासन बार बार पोस्टमार्टम के लिये दबाव बनाता रहा, मृतक परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा और 1 सरकारी नोकरी व घायल को 10 लाख का मुआवजा दिया जाये तथा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाये। धरना-प्रदर्शन मे SDM झुंझुनूं आये थे, शाम को PMO ऑफिस BDK हॉस्पिटल मे ADM , SDM, XEN, तहसीलदार से प्रतिनिधिमंडल की असफल वार्ता हुई, सर्व समाज की मांग राजस्थान सरकार पीड़ित की क्या मदद कर रही है, क्यूँ SC ST को वोटर बैंक समझ कर काम मे लिया जा रहा है, क्यूं हमारी मांगे नहीं मान रही है सरकार, हम दलित गरीब मजदूर शोषित समाज से आते हैं इसलिए, जब तक मांगे नहीं मानी जाती है तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
आज धरना प्रदर्शन में सीताराम खटीक घनश्याम अलवरिया अलवरिया हजारीमल बाकोलिया, गणेश नारायण माछलपूरियां, महावीर कानखेडिया, सांवरमल गहनोलिया, किशन लाल गहनोलिया, विजेंद्र रेगर, राकेश सबलानिया, आनंद, जगन लाल, सुरेन्द्र बाकोलिया, किशनलाल, बजरंग, अमित, गजानंद खेड़ीवाल लिलुराम, मनोहरलाल, गोपीराम डिग्रवाल, सीताराम, सुल्तान बाकोलिया प्यारेलाल बकोलिया प्रदीप धवल, मनोज कुमार विनोद, बजरंग बजाड, कृष्ण रॉयल भीम आर्मी जिलाध्यक्ष चुरू, विकास आल्हा भीम आर्मी जिलाध्यक्ष झुंझुनूं, प्रदीप चंदेल, विकास कुमार, शकील फौजी, किशनलाल, मुरलीधर, आनंद कुमार, प्रेम प्रकाश, बंशीधर रामेश्वर धौलपुरिया, भीमसरिया मुरलीधर, अनीश दयाल, मनोहर लाल बाकोलिया, बी. अल. बौद्ध, शीशराम सिलोलिया, विकास आल्हा, शकील फौजी, ममता गर्वा, डॉ कमल मीना, महिपाल पुनिया, साहिल खान, अमित शेखावत, अनीश धायल, आनन्द रैगर, विकास देरवाला, प्रदीप चंदेल उपस्थित रहे