बबलू चौधरी ने चनाना मे किया नव प्रतिष्ठान का शुभारम्भ
बबलू चौधरी ने चनाना मे किया नव प्रतिष्ठान का शुभारम्भ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : चनाना के चारावास सडक मार्ग पर शुक्रवार को भाजपा युवा नेता बबलू चौधरी के द्धारा नव प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया। चनाना सरपंच चरण सिंह ने बताया कि चारावास सडक मार्ग पर कुलदीप इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से नव प्रतिष्ठान खोला गया है। जिसके शुभारम्भ अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण जन मोजूद रहे। व भाजपा युवा नेता बबलू चौधरी के द्धारा रिबन काट कर शुभारम्भ किया गया। इस दौरान मदनलाल, सुभाष शर्मा, रामनिवास, अन्तर सिंह, अशोक जोशी, अमीलाल, लतिफ, सज्जन, राजेश कुमार, मुकेश, जगदीश, अनील सहित काफी संख्या मे ग्रामीण जन मोजूद थे। कुल्दीप सिंह ने पधारें हुए सभी अतिथियों का आभार जताया।