सुलताना के हरनारायण हाँस्पिटल मे जुडवां बच्चों की नाँर्मल डिलीवरी
सुलताना के हरनारायण हाँस्पिटल मे जुडवां बच्चों की नाँर्मल डिलीवरी

सुलताना : बाईपास सडक पर स्थित हरनारायण अस्पताल मे सामान्य प्रसव नाँर्मल डिलीवरी से जुडवा बच्चो का जन्म हुआ है। अस्पताल संचालक व डॉक्टर सरबजीत कौर व डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार ने बताया की गुडा पुंख की निलम पत्नी सुनील कुमार ने प्रसव के लिए भर्ती करवाया । स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सरबजीत कौर ने नाँर्मल डिलीवरी से निलम कुमारी ने जुडवा बच्चे जिनमे एक लडका व एक लडकी को जन्म दिया। जच्चा बच्चा पूर्ण स्वस्थ है। अस्पताल संचालक नगेश धनखड़ ने बताया की प्रसुता निलम कुमारी की यह दुसरी डिलेवरी है। पहली डिलेवरी किसी अन्य अस्पताल मे आँपरेशन से हुई थी।