[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

छापर रोड रेलवे फाटक के व्यापारियों की बैठक:अतिक्रमण को लेकर दिए गए नोटिस का किया विरोध, आंदोलन करने पर की चर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

छापर रोड रेलवे फाटक के व्यापारियों की बैठक:अतिक्रमण को लेकर दिए गए नोटिस का किया विरोध, आंदोलन करने पर की चर्चा

छापर रोड रेलवे फाटक के व्यापारियों की बैठक:अतिक्रमण को लेकर दिए गए नोटिस का किया विरोध, आंदोलन करने पर की चर्चा

सुजानगढ़ : छापर रोड पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज को लेकर बुधवार को व्यापारियों की संघर्ष समिति की बैठक आज हुई। बैठक में पीडब्ल्यूडी की ओर से छापर रोड के दुकानदारों व जमीन मालिकों को अतिक्रमण को लेकर दिए गए नोटिस का विरोध जताते हुए आगामी रणनीति पर चर्चा हुई।

अध्यक्ष सुभाष बेदी ने बताया कि कोर्ट में कासम अली व्यापारी ने दावा कर स्टे मांगा था, लेकिन स्टे खारिज कर दिया गया। अब 18 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी। उम्मीद है कि व्यापारियों को राहत मिलेगी। बेदी ने बताया कि इस रोड पर बसे व्यापारियों के पास जमीनों के पट्‌टे पड़े है। पट्टे धारियों को भी पीडब्ल्यूडी द्वारा अतिक्रमी बताकर नोटिस दिए है, जो विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है। वहीं व्यापारियों ने कहा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है। वे इस मामले को लेकर सरकार के प्रतिनिधियों से मिलेंगे और आंदोलन करेंगे।

व्यापारियों ने बताया कि उन्हें मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान बैठक में राकेश शर्मा, सुनील चौहान, इकबाल खान, भूनान भाटी, सुनील जांगिड़, रामलखन तूनवाल, पूर्णसिंह, विनोद भाटी, पृथ्वीसिंह, उदय शर्मा, असलम खां व श्रवण सुरोलिया आदि मौजूद थे।

Related Articles