राउमावि महनसर में भामाशाह जगदीश प्रसाद कसेरा लगाएंगे सीसीटीवी, विद्यालय परिवार ने किया सम्मान
राउमावि महनसर में भामाशाह जगदीश प्रसाद कसेरा लगाएंगे सीसीटीवी, विद्यालय परिवार ने किया सम्मान

महनसर : बिसाऊ निवासी एंव मुम्बई प्रवासी भामाशाह जगदीश प्रसाद कसेरा,पूर्व पार्षद कपिलेश शर्मा, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हीरालाल दाधीच, गोविंद प्रसाद खेतान, महेन्द्रसिंह शेखावत महनसर ने आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर की भौतिक सुविधाओं, शैक्षिक एंव सहशैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन किया और विद्यालय में शानदार व्यवस्थाओं,पर्यावरण संरक्षण एंव स्वच्छता के लिए प्रधानाचार्य एंव विद्यालय स्टाफ की प्रशंसा की।
इस अवसर पर गोविंद प्रसाद जी खेतान की प्रेरणा से भामाशाह जगदीश प्रसाद कसेरा ने विद्यालय में सीसीटीवी लगवाने की घोषणा करते हुए इसी सप्ताह में विद्यालय परिसर एंव कक्षाओं में सीसीटीवी की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सहमति दी और विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा भामाशाह जगदीश प्रसाद कसेरा, कपिलेश शर्मा, हीरालाल दाधीच, गोविंद प्रसाद खेतान का माल्यार्पण करके एंव प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमिता कुल्हरी, वाइस प्रिंसिपल रियाज अली खान, व्याख्याता इकबाल हुसैन, महेंद्र सिंह लाम्बा, सुमन बसेरा, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाशचन्द्र धौलपुरिया, अशफाक अली, परमेश्वरी, बबीता, घङसीराम धायल, मुरारीलाल चौहान, सरिता, महिपाल सिंह, राजेश कुमार, विद्याधर सिंह, सुरेन्द्र धायल, कमला पूनियां, अनिल माथुर, राधाकृष्ण, रामेश्वरदयाल धौलपुरिया, सुल्तान सिंह आदि उपस्थित थे।