डकैती की योजना बनाते 4 बदमाश गिरफ्तार:पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दबोचा, पांच पिस्टल और कारतूस जब्त
डकैती की योजना बनाते 4 बदमाश गिरफ्तार:पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दबोचा, पांच पिस्टल और कारतूस जब्त

नीमकाथाना : नीमकाथाना और अजीतगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश फरार हो गया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 5 अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों में मुख्य आरोपी दीपक उर्फ महाकाल आजाद गैंग का सक्रिय सदस्य है। अजीतगढ़ थाना अधिकारी मुकेश सेपट ने बताया कि अवैध हथियार रखने और संगीन अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत थानाधिकारी मुकेश सेपट के नेतृत्व में पुलिस और जिला स्पेशल पुलिस की टीम का गठन किया गया था।

7 अक्टूबर को जिला स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार ने दूरभाष पर सूचना दी कि नीमकाथाना सड़क पर स्थित टोल बूथ के पास कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं और उनके पास हथियार हो सकते हैं। सूचना मिलते ही अजीतगढ़ पुलिस और नीमकाथाना जिला स्पेशल पुलिस की टीम ने तुरंत टोल बूथ को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस को देखकर बदमाश भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन चारों ओर से पुलिस ने उन्हें घेर लिया, जिससे उनके कदम रुक गए।
पुलिस ने हरिपुरा की गुरु की ढाणी निवासी दीपक मीणा उर्फ महाकाल, अलवर के नोजपुर लक्ष्मणगढ़ निवासी कुलदीप उर्फ केडी मीणा, अजीतगढ़ के वार्ड 11 निवासी अल्ताफ खान और हरिपुरा निवासी विजेंद्र सिंह उर्फ गोलू राजपूत को गिरफ्तार किया। आरोपी काली खेड़ा निवासी अनीश स्वामी फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 5 अवैध देसी कट्टे और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक उर्फ महाकाल के खिलाफ पहले से थोई और नीमकाथाना सदर में दो मुकदमे दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी में नीमकाथाना स्पेशल टीम के हेड कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।