चूरू : दूधवाखारा थाना इलाके के राजपुरा गांव में खेत में मूंग व मोठ की फसल काटने के लिए मजदूरी पर दूसरे जिलों से आए तीन मजदूरों के साथ मंगलवार सुबह मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट में दरांती से एक मजदूर का कान काट दिया। घायल मजदूर जेब में कटे हुए कान का टुकड़ा लेकर डीबी अस्पताल पहुंचा। जहां मौजूद डॉक्टर ने कटे हुए कान को वापस जोड़ने के लिए घायल को प्लास्टिक सर्जरी के चलते रेफर कर दिया गया।
अस्पताल में पक्का भादवा हनुमानगढ़ निवासी माणक (30) ने बताया कि उसके पिता पृथ्वीराम (70), भाई मुकनाराम और पंजाब के रायका कला भटिण्डा निवासी श्रवण कुमार खेत में मूंग व मोठ की फसल की कटाई करने के लिए सोमवार को आए थे। गांव राजपुरा में संदीप नामक व्यक्ति मजदूरों की ठेकेदारी का काम करता है। परिवार के लोगों ने उसके साथ मजदूरी पर जाने से मना कर दिया था। जिस पर मंगलवार सुबह संदीप, चूड़ीवाला फजीलका पंजाब निवासी सांई व एक अन्य व्यक्ति ने हमारे साथ मारपीट की।
इस दौरान संदीप ने दरांती से श्रवण कुमार पर हमला करते हुए उसका कान काट दिया। वहीं, मुकनाराम पर भी दरांती से हमला किया, जिसके कान के पीछे गंभीर चोट आई है। गांव के लोगों ने बीचबचाव कर हमें छुड़ाया। तीनों घायलों को निजी वाहन से परिजनों ने दूधवाखारा पीएचसी पहुंचाया। जहां तीनों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। डीबी अस्पताल में घायल श्रवण कुमार का कटा हुआ कान जोड़ने के लिए प्लास्टिक सर्जरी के लिए जयपुर रेफर किया गया है।