उदयपुरवाटी ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेला:बालिकाओं ने किया कला का प्रदर्शन, विजेताओं को दिए पुरस्कार
उदयपुरवाटी ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेला:बालिकाओं ने किया कला का प्रदर्शन, विजेताओं को दिए पुरस्कार

उदयपुरवाटी : सेठ जवाहर मल मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक की बालिकाओं ने चार्ट व मॉडल आदि बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार सरकारी योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि एसीबीईओ बृजलाल देवठिया थे। कार्यक्रम में भाषा कौशल सहित विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग जोन बनाकर प्रतियोगिता करवाई। विषय वस्तु सहित समसामयिक परिवेश, स्वच्छता आदि से संबंधित चार्ट, चित्र, मॉडल आदि की स्टालें लगाकर बालिकाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि बृजलाल देवठिया, विशिष्ट अतिथि डॉ. सुमन मीणा, एडवोकेट मोतीलाल सैनी व प्रधानाचार्य बीएल महरिया ने स्टॉलों का अवलोकन कर अंक निर्धारित किए। प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाली किशोरियों को पुरस्कार व प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से बालिकाओं में कौशल एवं सृजनता का विकास होता है। कार्यक्रम का संचालन हरफूल सिंह ने किया।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य रतन सैनी, बहादुर मल डांडिया, पिंटू सैनी, सुनीता गुर्जर, दिनेश सैनी, राजेश भड़िया, मनोज कुमार, अनीता मीणा, तारामणि कुल्हरी, भंवरलाल सैनी, विश्वेश्वरलाल, रंजना शर्मा, सत्यपाल कांटीवाल, किरण योगी, दिव्या कुमारी, सारिका आदि मौजूद थे।