आरटीई का पैसा समय पर दो …..गैर सरकारी स्कूल संचालकों ने रखी मांग…जिला कलैक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
जिला कोषाधिकारी से मिलकर रखी भुगतान करने की मांग, यदि समय पर पैसा नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : गैरसरकारी लघु और मध्यम दर्जे के निजी स्कूलों का सबसे बड़ा संगठन स्कूल शिक्षा परिवार जिला झुंझुनूं ने आज एसएसपी जिला प्रभारी कृष्ण कुमार दायमा तथा जिलाअध्यक्ष सुभाष बुगालिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को आरटीई का पैसा देने के लिए ज्ञापन दिया।
जिसमें स्कूल संचालकों ने आरटीई का पैसा समय पर देने की सरकार से मांग की गई । जिला प्रभारी कृष्ण कुमार दायमा ने कहा कि पिछले कई सालों से सरकार के द्वारा आरटीई का पैसा समय पर नहीं दिया जा रहा है, लघु और मध्यम दर्जे के स्कूल संचालकों का समय पर आरटीई का पैसा नहीं मिलने के कारण आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है।
ना तो अभिभावक समय पर पैसा देते हैं ना ही सरकार समय पर पैसा देती है, इसलिए कई गैरसरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं तथा सरकार गरीब और जरूरतमंद बच्चों के साथ भी सरकार अन्याय कर रही है।
जिला महामंत्री जमीर आरिफ ,अटल बिहारी सैनीने कहा कि जब सरकार गैर सरकारी स्कूलों से हर कार्य समय पर करवाती है तो आरटीई का पैसा भी समय पर देना चाहिए । सरकार तीन तीन चार चार सालों तक आरटीई का पैसा नही देती है।
सभी संचालकों ने मांग रखी कि आरटीई के बिल बन गए ट्रेजरी से पास हो गए है फिर भी उनका समय पर भुगतान नहीं हो रहा है। एसएसपी झुंझुनूं नगर अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहां कि अब सरकार या तो समय पर भुगतान करे अन्यथा जल्दी ही जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। एसएसपी बगड़ अध्यक्ष करण सिंह ने कहां कि अब सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा न ले । गरीब बच्चों के साथ अन्याय करना बंद करें,अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस असवर पर जिला कोष अधिकारी से भी संघ के लोग मिलकर जल्दी भुगतान करने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष सुभाष बुगालिया,जिला प्रभारी कृष्ण कुमार दायमा,एसएसपी नवलगढ़ संघ के उपाध्यक्ष अटल बिहारी सैनी, अजय महन ,महासचिव जमीर आरिफ, गौरव बुगालिया,ताहिर खत्री, दीपचंद कुलदीप,ताहिर खत्री,अब्दुल लतीफ,जावेद इकबाल,सुभाष डिग्रवाल,प्रकाश सिंह,मनीष मिश्रा,नरेंद्र शर्मा,राजेश स्वामी,संदीप कुमार, जय सिंह,, सहित संघ के कई पधाधिकारी मौजूद थे।