विशेष योग्यजन कल्याण दिवस के साथ समाज कल्याण सप्ताह संपन्न
विशेष योग्यजन कल्याण दिवस के साथ समाज कल्याण सप्ताह संपन्न
चूरू : राज्य सरकार के निर्देशानुसार समाज कल्याण सप्ताह का समापन सोमवार को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस के साथ हुआ। विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन जिला स्तरीय कार्यक्रम मधुर स्पेशल शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चूरू के सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास भुवाल ने की।
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अंजू नेहरा, सचिव, मधुर स्पेशल शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग बालक-बालिकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गयी। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का मंचन किया गया। विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी भुंवाल ने दिव्यांगजनों हेतु संचालित विभाग की योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला और दिव्यांगजनों को देव रूप मानकर इनकी सेवा-सुश्रुषा करने का आह्वान किया। अंजू नेहरा ने जिले में दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु संचालित स्पेशल स्कूल के बारे में एवं दिव्यांगों के लिए संस्थान द्वारा किये जा रहे कायोर्ं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में नरेन्द्र झोरड़ ने भी दिव्यांगजनों के प्रति अपने विचार व्यक्त किये।
साथ ही समाज कल्याण सप्ताह के समापन एवं विशेष योग्यजन कल्याण दिवस के उपलक्ष पर कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में दिव्यांगजनों के साथ बैठक का आयोजन कर उप निदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा दिव्यांगजनों के लिए राज्य सरकार की ओर से संचालित विविध कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही इन योजनाओं से जुडकर लाभ प्राप्त करने हेतु व वर्तमान में दिव्यांग स्कूटी योजनान्तर्गत व अन्तर्राष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस के अवसर पर 03 दिसम्बर, 2024 को राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार योजना में सम्मानित करने हेतु निदेशालय, विशेष योग्यजन, राजस्थान सरकार, जयपुर को प्रस्तावित भिजवाने हेतु पात्र दिव्यांगजनों को आवेदन करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मधुर स्पेशल शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, चूरू की सचिव अंजू नेहरा, गिरधारीलाल, सूचना सहायक नरेन्द्र झोरड़, योगाचार्य उमा चौधरी, अख्तर खान, सफीक कुरैशी, कालू मोहम्मद, जावेद खान, जहीर अब्बास, ओमप्रकाश कस्वाँ, गणेश सोनगरा, मेवा सिंह, महफूज भाटी, तेजपाल कस्वाँ इत्यादि सहित गणमान्य नागरिक एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।