[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अल कुरैश सोसायटी की नौवें जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बैठक आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अल कुरैश सोसायटी की नौवें जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बैठक आयोजित

अल कुरैश सोसायटी की नौवें जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बैठक आयोजित

झुंझुनूं : कस्बे में रविवार को जिला कुरैश वेलफेयर सोसायटी की अहम बैठक सामुदायिक विकास भवन में आयोजित की गई जिसमें कुरैश समाज का नौवें जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह शिक्षा के क्षेत्र में समाज के उत्थान को लेकर सोसायटी के जिला पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्यजन की उपस्थिति, हाजी फारुक जमाल खत्री की अध्यक्षता मोहसिन कुरैशी के मुखयतिथय में आयोजित किया गया।

बैठक में कुरैश समाज के नौवां जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 30अक्टूबर2024 को जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा जिसके लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20 अक्टूबर रखी गई उक्त तिथि के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बैठक में मोहम्मद इदरीस ने सोसायटी समस्त आय व्यय का लेखा-जोखा लिखित में प्रस्तुत कर लिखित प्रति उपस्थित लोगों को उपलब्ध कराई।

बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए हाजी फारुक खत्री मंडावा, हाजी हकीमुद्दीन सरपंच सुल्ताना,नसरुद्दीन नंगली सलेदी सिंह, हाजी फतेह मोहम्मद अलसीसर, डॉ कय्यूम कुरैशी चिड़ावा, ख़ालिक़ लंगा नवलगढ़ ,अदनान खत्री नवलगढ़, हाजी युसुफ तंवर बिसाऊ और उमर कुरैशी को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। ब्लॉक अध्यक्ष में अदनान तंवर बिसाऊ डॉक्टर राशिद मलसीसर फारूक कुरेशी चिड़ावा संदल मुहाल पप्पूरणा रिजवान बहलिम डूंडलोद अब्दुल हन्नान खत्री नवलगढ़ मास्टर फारूक मंडावा फैसल गोरी मंडेला मोहम्मद अयूब मुकुंदगढ़ व विधि सलाहकार समिति में एड. इकबाल खत्री,एड. नवाब खत्री और एड. रहीम कुरैशी बबाई को नियुक्त किया गया है। वहीं संरक्षक मंडल मे अब्दुल मजीद कुरैशी, डॉ एस ए जब्बार, हाजी शफी डूंडलोद, हाजी गुलाम नबी नवलगढ़, हाजी दाऊद तंवर, हाजी शफी नागौरी, हाजी आमीन शबाब, मेहमूद अली सय्यद, हाजी सिराज धनूरी,जाकिर कैड, रफीक बेहलिम डूंडलोद, मास्टर सलीम मेहनसर, मास्टर गफ्फार पपूरणा, मुस्लिम बेहलिम डूंडलोद, हाजी कमरुद्दीन चौहान गुढ़ा, हाजी हाशिम कुरैशी, मास्टर रफीक मंड्रेला और इस्माईल तंवर को मनोनीत किया गया है, शरिया कमेटी में मुफ्ती इमरान कासमी और ए.इन.मोहसिन कुरैशी चनाना मनोनीत किया गया है।

बैठक में एडवोकेट इकबाल खत्री, नसरुद्दीन नंगली, एडवोकेट नवाब खत्री मैनेजर शकील तंवर, मास्टर सलीम पावटिया, गफ्फार पपूरणा और उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से विचार प्रकट करते हुए कहा कि कहा कि जिला मुख्यालय पर समाज का महिला कॉलेज व छात्रावास का निर्माण होना चाहिए जिसके लिए कमेटी का बनाकर समाज के लोगों से मुलाकात कर इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे।

सचिव इमरान बडगुजर ने बताया बैठक में मंडावा, चिड़ावा, ख्याली, मंड्रेला, सुल्ताना, चनाना, नंगली सलेदी सिंह, टांई, बिसाऊ, नवलगढ़, डूंडलोद,मेहनसर और नूआं आदि गांवों से तौफीक, उमर कुरैशी, फारुक खोकर, आफताब, दाऊद कबाड़ी, रिजवान, एडवोकेट नवाब खत्री, उमर खत्री, गफ्फार पपूरणा, अब्दुल अजीज कुरैशी, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद हारून कुरैशी, हाजी आमीन शबाब, जुल्फिकार खोकर, हाशिम कुरैशी, अब्दुल्लाह, इम्तियाज अली, फैसला गौरी, बाबू भाई,अनवर सय्यद, सादिक सय्यद, असगर खैरुका, फारुक कुरैशी, सलीम पावटिया आदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles