आरजेएस मुख्य परीक्षा की कॉपियां जांच में धांधली का आरोप:अधिवक्ताओं ने रखा अपना पक्ष; जांच कमेटी गठित करने और विधि एक्सपर्ट से कॉपियों की फिर से जांच करने की मांग
आरजेएस मुख्य परीक्षा की कॉपियां जांच में धांधली का आरोप:अधिवक्ताओं ने रखा अपना पक्ष; जांच कमेटी गठित करने और विधि एक्सपर्ट से कॉपियों की फिर से जांच करने की मांग
जयपुर : राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा हाल में जारी किए गए राजस्थान न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम को लेकर अधिवक्ताओं ने आपत्ति जताई है। उन्होंने मुख्य परीक्षा की कॉपियां जांच में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच कमेटी गठित करने और विधि एक्सपर्ट से कॉपियों की फिर से जांच करने की मांग रखी है। इसको लेकर सोमवार को उच्च न्यायालय जयपुर में रजिस्ट्रार के सामने अपना पक्ष रखा।
उन्होंने ज्ञापन में बताया कि मुख्य परीक्षा 31 अगस्त और 1 सितंबर को हुई। इसके बाद में करीब 29 दिनों में ही कॉपी जांच कर परिणाम तक जारी कर दिया गया। आनन-फ़ानन में जारी किए रिजल्ट में एक ही सीरीज में रोल नंबर वाले कई अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। इसके बाद जब अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों के अंक जारी किए गए तो इसमें धांधली की बू आई। अंग्रेजी निबंध के पेपर में तो कई के 0 अंक दिए गए। वहीं हिन्दी और विधि के पेपर में भी मार्किंग सही नहीं की गई।