[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़, थाईलैंड की 5 युवतियों और दलाल सहित 8 गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़, थाईलैंड की 5 युवतियों और दलाल सहित 8 गिरफ्तार

स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़, थाईलैंड की 5 युवतियों और दलाल सहित 8 गिरफ्तार

जयपुर : जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए 5 थाईलैंड निवासी युवतियों व दलाल सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर िलया।

डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरोपी पुष्पेंन्द्र शर्मा निवासी बामनवास-सवाई माधोपुर हाल वर्कर ब्लैक आउट स्पा सेंटर, यशवंत सिंह निवासी पडिहारा-चूरू, हेमन्त बलाई निवासी दूनी-टोंक, मिस सारिया प्लेगम, ससीथान सिंगथेप, पिपोन, विम्फा मैरोड, अम्पाई थाओथा निवासी थाईलैंड को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी गौतम ने बताया कि गिरधर मार्ग स्थित होटल केजी रेजीडेंसी में ब्लैक आउट स्पा के नाम से देह व्यापार के चलने की सूचना मिली थी। इसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए थानाधिकारी विनोद सांखला को कार्रवाई के निर्देश दिए। होटल में बोगस ग्राहक भेजकर सूचना का सत्यापन किया गया, जिसमें सूचना सही पाई गई। होटल में ब्लैक आउट स्पा सेंटर को चेक किया तो पांच युवतियों सहित ग्राहक व दलाल को मौके पर ही गिरफ्तार कर िलया।

Related Articles