मंत्रियों ने जांच एजेंसियों से सबूत और तथ्यात्मक रिपोर्ट ली:कमेटी ने एसआई भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी मानी, मंत्री बोले- गुड न्यूज इसी हफ्ते देंगे
मंत्रियों ने जांच एजेंसियों से सबूत और तथ्यात्मक रिपोर्ट ली:कमेटी ने एसआई भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी मानी, मंत्री बोले- गुड न्यूज इसी हफ्ते देंगे

जयपुर : सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को लेकर पांच मंत्रियों की कैबिनेट कमेटी की पहली बैठक सोमवार को हुई। मंत्रियों ने जांच एजेंसियों से एसआई भर्ती परीक्षा में अब तक हुई जांच, कार्रवाई और तथ्यों की जानकारी ली। कैबिनेट कमेटी ने कुछ मामलों में जांच कर रही एजेंसियों से पूरी रिपोर्ट ली। अब 10 अक्टूबर को होने वाली बैठक में एसओजी, एसआईटी और पुलिस की जांच के आधार पर तथ्यात्मक और गुणात्मक विचार होगा। इसके बाद भर्ती निरस्त करने की मुख्यमंत्री को अनुशंसा भेजी जा सकती है।
बैठक के बाद कमेटी के संयोजक संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि इसी सप्ताह बढ़िया समाचार (गुड न्यूज) आएगा। कमेटी में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री मंजू बाघमार हैं। कमेटी ने एसओजी के एडीजी वीके सिंह सहित अन्य अधिकारियों से अब तक हुई जांच व कार्रवाई की जानकारी ली।
पूरी पारदर्शिता से होगा न्यायसंगत निर्णय: पटेल
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि एसआई परीक्षा 2021 में बेरोजगारों के हितों को ध्यान में रखकर पूरी पारदर्शिता के साथ न्यायसंगत निर्णय लिया जाएगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने पेपर लीक मामले में किसी भी दोषी को नहीं छोड़ने और कठोर कार्रवाई को कहा है। मुख्यमंत्री ने त्वरित निर्णय लेते हुए एसआईटी गठित की। अब पेपर लीक मामले में रोज ही कोई न कोई आरोपी पकड़ा जा रहा है। अब तक आरोपियों का आंकड़ा 100 से भी अधिक पहुंच गया है।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि पेपर लीक होना, नकल माफियाओं का हावी होना, परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठना, अनुचित साधनों का प्रयोग कर नौकरी पाना और राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की इसमें संलिप्तता सामने आना कलंकित करने वाली घटनाएं हैं। इससे आरपीएससी की साख को धब्बा लगा है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय में लगभग हर परीक्षा में किसी न किसी प्रकार की विसंगति सामने आई है।