महाविद्यालय में मिस फ्रेशर-2024 का आयोजन
महाविद्यालय में मिस फ्रेशर-2024 का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : आज कस्बे में नानसा गेट स्थित एस एन पी जी महिला महाविद्यालय में मिस फ्रेशर का आयोजन हुआ जिसमें मिस- 2024 बीए सेमेस्टर प्रथम की छात्रा कविता कुमारी सैनी बनी और द्वितीय स्थान बीएससी सेमेस्टर प्रथम की छात्रा सरिना खान और तृतीय स्थान पर बीए सेमेस्टर प्रथम की छात्रा खुशी सोनी रही। कार्यक्रम संयोजक प्रो सुनीता ने बताया कि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी सुनील सैनी और उप-प्राचार्य प्रो. जस्सा सिंह एवं स्टाफ ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से एक बढ़ कर प्रस्तुति दी जिसमें सबसे आकर्षण का केन्द्र ट्रेडिशनल ड्रेस, वेस्टन लुक एवं कैट वॉक रहे लेकिन सबसे मुश्किल राउन्ड समान्य ज्ञान का रहा। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर वंदना शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं को अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर महाविद्यालय आना चाहिए और हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखते रहना चाहिए। कार्यक्रम व्यवस्थाओं में राधिका,दृष्टि, ज्वारा खत्री, सुमैया ने प्रमुख भूमिका निभाई। कार्यक्रम संयोजक डॉ रेणु बाला ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया और मंच संचालन फाइजा खत्री और शाहीन ने किया