कांवट : कांवट इलाके में होटल मालिक पर फायरिंग कर 50 लाख रुपए फिरौती मांगने का मामला सामने आया। फायरिंग कर फरार हुए तीनों बदमाश होटल काउंटर पर एक पर्ची छोड़ गए। इसमें एमजी ग्रुप 6565 व आजाद ग्रुप का हवाला देते हुए रंगदारी की मांग की गई। इसमें तीनों बदमाशों के नाम भी लिखे थे। रंगदारी नहीं देने पर पर्ची में घर जलाने की धमकी दी गई।
कांवट बाइपास स्थित श्री श्याम होटल एवं रेस्टोरेंट पर रात करीब 8.30 बजे तीन व्यक्ति बिना नम्बर की बोलेरो में पहुंचे। तीन जने बोलेरो से उतरकर होटल में अंदर की तरफ आए। इनमें से एक युवक दरवाजे पर खड़ा हो गया। दो युवक होटल के काउंटर पर पहुंचे। दोनों बदमाशों ने होटल मालिक राकेश सामोता से नमकीन मांगी। होटल मालिक के पैसे मांगने पर युवकों ने ऑनलाइन पैसे देने की बात कही। युवक पैसा दिए बिना जाने लगे तो होटल मालिक ने उन्हें टोका। पैसे मांगते ही दरवाजे पर जाकर बदमाशों ने दो फायर कर दिए। एक हवाई फायर व दूसरा होटल की दीवार पर किया।
बाहर जाते समय काउंटर पर फिरौती की डिमांड से जुड़ी एक पर्ची छोड़ गए।
काउंटर पर छोड़ी गई पर्ची में एमजी ग्रुप 6565 व आजाद ग्रुप का हवाला देते हुए फिरौती की मांग की गई। पर्ची में संदीप सोलेत उर्फ सुखा प्रीतमपुरी, अमित उर्फ लक्की बहरोड, मनोज उर्फ पांडु प्रागपुरा लिखकर 50 लाख की फिरौती मांगी गई। फिरौती नही देने पर पर्ची में घर जलाने की धमकी दी गई। पर्ची में लिखा कि फिरौती की मांग कोटपूतली जेल से हुई हैं। ये लोग निपटा सकते हैं। हम कौन हैं यह पता कर लेना।
अचानक फायरिंग से होटल में खाना खा रहे ग्राहक व स्टाफ सहम गए। होटल मालिक ने खंडेला पुलिस थाने में फायरिंग की वारदात की सूचना दी। वारदात के करीब एक घण्टे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस उपाधीक्षक इन्सार अली व कार्यवाहक एसएचओ रमेश मीणा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए हैं। इसमें सामने आया कि दो में से एक बदमाश ने तौलिए से मुंह ढक रखा था। वारदात की सूचना पर जिले में नाकाबंदी करवाई गई है।
व्यापारी से मारपीट के आरोपियों को नहीं पकड़ पाई पुलिस :
इलाके में आपराधिक घटनाओं के लगातार बढ़ने से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पिछले दिनों कस्बे के फुटवियर व्यापारी के साथ बाहर से आए बदमाशों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। इसमें पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। करीब दो माह पूर्व कस्बे के एक सर्राफा व्यापारी से पर्ची फेंककर फिरौती की मांगी की गई थी।