[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने तुलस्यान परिवार के सौजन्य से बांटे कंबल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने तुलस्यान परिवार के सौजन्य से बांटे कंबल

प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने तुलस्यान परिवार के सौजन्य से बांटे कंबल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था एवं लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में स्वर्गीय महावीर प्रसाद तुलस्यान एवं स्वर्गीय पूर्णी देवी तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र मुंबई प्रवासी शंकरलाल तुलस्यान के आर्थिक सौजन्य से प्रभारी मंत्री ममता भूपेश के हाथों सर्किट हाउस के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले गरीब जरूरतमंद लोगों को सर्दी के मौसम में सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरण किए गए।

कंबल वितरण कार्यक्रम से पूर्व श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, श्रवण केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई एवं अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष संपत चुडैलावाला द्वारा प्रभारी मंत्री को दुपट्टा औढाकर माल्यार्पण के साथ संस्था का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

इस अवसर पर विधायक जेपी चंदेलिया, प्रभारी सचिव भानु प्रकाश अटरू, जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, बाल अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पूनिया, प्रिया चौधरी, बाल कल्याण समिति की सदस्या मनीषा केडिया एवं गुड्डी देवी, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला, तहसीलदार महेंद्र मुंड एवं पीआरओ हिमांशु सिंह सैनी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles