[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिसाऊ निवासी महिला की डेंगू से मौत:निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया पॉजीटिव, विभाग एलाइजा टेस्ट को ही मानता है कन्फर्म


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बिसाऊ निवासी महिला की डेंगू से मौत:निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया पॉजीटिव, विभाग एलाइजा टेस्ट को ही मानता है कन्फर्म

बिसाऊ निवासी महिला की डेंगू से मौत:निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया पॉजीटिव, विभाग एलाइजा टेस्ट को ही मानता है कन्फर्म

चूरू : चूरू शहर के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार देर रात एक महिला की डेंगू से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार महिला डेंगू पॉजीटिव थी। वहीं, चिकित्सा विभाग एलाइजा टेस्ट में पॉजीटिव आने वाले रोगी को ही डेंगू पॉजीटिव मानता है।

झुंझुनूं के बिसाऊ के वार्ड 12 निवासी खेरूनिशा (36) को परिवार के लोगों ने शुक्रवार दोपहर चूरू शहर में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। तब खेरूनिशा के तेज बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द व डीहाइड्रेशन की शिकायत थी। इसके अलाव महिला के इंटर्नल ब्लीडिंग शुरू हो चुकी थी। निजी अस्पताल के अनुसार महिला को भर्ती करने से पहले ही वह पॉजीटिव थी। उसके तेज बुखार, सिर दर्द व सांस लेने में तकलीफ के अलावा यूरिन की प्रोब्लम भी हो रही थी। देर रात महिला की मौत हो गई।

महिला के अलावा उसकी बेटी भी डेंगू पॉजीटिव थी, जिसकी तबीयत में सुधार होने पर शनिवार सुबह परिजन उसको छुट्टी दिलाकर घर ले गए। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि महिला की मौत डेंगू से हुई है। इसकी अभी तक कोई पुष्टी नहीं हैं। चिकित्सा विभाग एलाइजा टेस्ट में पॉजीटिव आने वाले रोगी को ही डेंगू पॉजीटिव मानता है।

Related Articles