पीएचडी मंत्री बोले- उपचुनाव में सभी सीट जितेंगे:तीसरी बार बनने जा रही है सरकार; झुंझुनूं में शहीद की प्रतिमा का किया अनावरण
पीएचडी मंत्री बोले- उपचुनाव में सभी सीट जितेंगे:तीसरी बार बनने जा रही है सरकार; झुंझुनूं में शहीद की प्रतिमा का किया अनावरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : पीएचड़ी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने शनिवार को झुंझुनूं के नारनोद गांव में शहीद सूबेदार अनिल भाम्बू की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने ने कहा कि झुंझुनूं की धरती ने सबसे ज्यादा सैनिक पैदा किए है। इस वीर और शहीदों की धरती पर मुझे आने का मौका मिला, मेरा सौभाग्य है। इन्हीं के बलिदान की बदौलत आज हमारा देश पूरी दुनिया में आगे बढ़ रहा है। शहीद परिवारों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए प्रदेश सरकार उनके साथ है।
आगामी विधानसभा के उपचुनाव पर बोलते हुए हुआ कि जनता विकास की गति के साथ जुड़ने को तैयार है। भाजपा अकेले झुंझुनूं ही नहींं प्रदेश की सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज करेगी। वहीं हरियाणा चुनाव को लेकर कहा कि निश्चित तौर पर तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने जा रही है, जिस तरह के रूझान आ रहे है, भाजपा चुनाव जीत रही है।
तबादलों पर बोलते हुए कहा कि जहां जरूरत है, वहां तबादले किए जा रहे है। समीक्षा कर रहे है, तबादले जरूर करेंगे।
इस दौरान उन्होंने शहीद प्रतिमा स्थल पर पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में मंत्री ने शहीद वीरांगना अनिता देवी मां केसर देवी, शहीद की दो बेटियां सोनिया और मुस्कान और पुत्र निमित का सम्मान किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि जब शहीदों की मूर्ति का अनावरण करने आते है तो मन व्यतीत हो जाता है।
झुंझुनूं वो जिला है, जिसने देश को सबसे ज्यादा शहीद दिए है। ऐसे जिला का निवासी होना अपने आप में गौरवान्वित महसूस होता है। सैनिक व उनके के परिवार की समस्या का तुरंत समाधान के लिए हम निरंतर प्रयास करते रहते है।
सरकार के स्तर पर जो भी काम हो सकता है, हम वो कर रहे है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा, भाजपा नेता राजेंद्र भांम्बू, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि ग्रामीण मौजूद रहे।