[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बैक आ रही पिकअप की चपेट में आया टोलकर्मी, मौत:कैश की लेन में जाने के लिए तेजी से दौड़ाई थी; परिजनों ने 1 करोड़ का मुआवजा मांगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बैक आ रही पिकअप की चपेट में आया टोलकर्मी, मौत:कैश की लेन में जाने के लिए तेजी से दौड़ाई थी; परिजनों ने 1 करोड़ का मुआवजा मांगा

बैक आ रही पिकअप की चपेट में आया टोलकर्मी, मौत:कैश की लेन में जाने के लिए तेजी से दौड़ाई थी; परिजनों ने 1 करोड़ का मुआवजा मांगा

सीकर : बैक लेने के दौरान ड्राइवर ने फास्टैग की लेन क्रॉस कर रहे टोलकर्मी को पिकअप से कुचल दिया। वह कैश की लेन में जाने के लिए गाड़ी को तेजी से रिवर्स ले रहा था। लोगों के शोर मचाने पर उसे मालूम चला कि हादसा हुआ है। भीड़ इकठ्ठा हुई तो ड्राइवर मौके से भाग निकला। वहीं टोलकर्मी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों के साथ मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठ गए और 1 करोड़ के मुआवजे की मांग की है। हादसे का वीडियो भी सामने आया है।

मामला सीकर के रानोली थाना इलाके के अखेपुरा टोल प्लाजा का सुबह 6.30 बजे का है। सीकर DSP जाकिर अख्तर, तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत भी पलसाना CHC में मौके पर पहुंचे हैं और ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने समझाइश की जा रही है और उनकी मांगों को लेकर प्रशासन बातचीत कर रहा है।
ग्रामीणों ने समझाइश की जा रही है और उनकी मांगों को लेकर प्रशासन बातचीत कर रहा है।

पिकअप ड्राइवर मौके से फरार

रानोली एसएचओ उमराव सिंह ने बताया- मृतक की पहचान बाबूलाल (44) निवासी दूधवालों का बास (सीकर) के रूप में हुई है। मृतक अखेपुरा टोल प्लाजा पर काम करता था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

कैश की लेन में जाने को कहा था

उमराव सिंह ने बताया- शनिवार सुबह 6:30 बजे अखेपुरा टोल प्लाजा पर कर्मचारियों ने टोल टैक्स के लिए एक पिकअप गाड़ी को रोका था। गाड़ी पर फास्टैग लगा हुआ था लेकिन, अकाउंट में बैलेंस नहीं था। जिसके बाद कर्मचारियों ने ड्राइवर को दूसरी लेन में कैश काउंटर पर जाने के लिए कहा था। इसी दौरान पिकअप ड्राइवर ने तेज स्पीड में गाड़ी पीछे कर ली। इस दौरान पिकअप के पीछे टोल प्लाजा के कर्मचारी बाबूलाल लेन क्रॉस कर रहे थे। वे इसकी चपेट में आ गए। टोल पर मौजूद कर्मचारियों ने घायल को निजी वाहन से पलसाना सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के साथ ग्रामीण धरने पर बैठे हैं और 1 करोड़ के मुआवजे की मांग की है।
परिजनों के साथ ग्रामीण धरने पर बैठे हैं और 1 करोड़ के मुआवजे की मांग की है।

1 करोड़ का मुआवजा मांगा

पलसाना CHC की मॉर्च्युरी के बाहर ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्चा दिया जाए। मांगे पूरी नहीं होने तक शव लेने से मना कर दिया है। बाबूलाल की पत्नी शर्मिला देवी गांव के ही सरकारी स्कूल में पोषाहार बनाने का काम करती है। बड़ा बेटा सौरभ (19) बीएससी की पढ़ाई कर रहा है जबकि छोटा बेटा वंश (17) बीटेक कर रहा है।

पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर, नीचे आए

वीडियो में एक पिकअप तेजी से बैक होते हुए नजर आ रही है। इसमें बाबूलाल अचानक इसके पीछे आ जाते हैं और पिकअप से पीछे से उन्हें जोरदार टक्कर लगती है। इसके बाद वे पिकअप के नीचे आ जाते हैं। इसके बाद गाड़ी के आसपास टोलकर्मियों और ग्रामीणों की भीड़ जुट जाती है।

Related Articles