शहीद अमृतादेवी विश्नोई खेजड़ली की स्मृति में राउमावि महनसर को 101 पौधे किये भेंट
शहीद अमृतादेवी विश्नोई खेजड़ली की स्मृति में राउमावि महनसर को 101 पौधे किये भेंट

महनसर : विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर शहीद अमृतादेवी विश्नोई खेजड़ली की स्मृति में पर्यावरण संरक्षण के लिए श्री गणेश सेवा समिति महनसर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर को 101पौधे भेंट किये गए । इस अवसर पर श्री गणेश सेवा समिति महनसर के कुलदीप चौमाल, राजकुमार दाधीच, विकास सैनी, अभिषेक चौमाल एंव प्रधानाचार्य सुमिता कुल्हरी, वाईस प्रिंसिपल रियाज अली खान,व्याख्याता इकबाल हुसैन, महेन्द्र सिंह लाम्बा, सुमन बसेरा,वरिष्ठ अध्यापक प्रकाशचंद्र धौलपुरिया, परमेश्वरी, बबीता, घङसीराम,अशफाक अली, सरिता, दयानंद गावङिया, महिपाल सिंह, राजेश कुमार, विद्याधर सिंह, सुरेन्द्र धायल, कमला पूनियां, अनिल माथुर, रामेश्वरदयाल धौलपुरिया, सुल्तान सिंह आदि उपस्थित थे।