[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रामलीला की भगवान गणेश की पूजा के साथ शुरुआत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

रामलीला की भगवान गणेश की पूजा के साथ शुरुआत

रामलीला की भगवान गणेश की पूजा के साथ शुरुआत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : रामलीला समिति नवलगढ़ द्वारा आयोजित रामलीला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 अक्टूबर से सूर्य मंडल के पास रामलीला आयोजित की जा रही रामलीला का शुभारंभ सर्वप्रथम भगवान गणेश की डॉक्टर कपिल के द्वारा पूजा करके शुरुआत की गई रामलीला के कार्यकर्ता मुरली मनोहर चौबदार ने बताया कि रामलीला ठीक रात्रि 9:00 बजे से 11:30 बजे तक चलती हैl रामलीला में शुभारंभ के दिन नारदमुनि की घोर तपस्या तथा कामदेव को जितना और ब्रह्मा जी द्वारा रावण को वरदान प्रदान करना की लीला का मंचन हुआl शुक्रवार रात्रि को रामलीला में भगवान राम का जन्म उत्सव का मंचन होगा तथा ताड़का वध का मंचन किया जाएगा शनिवार रात्रि को रामलीला रंग मंच पर सीता स्वयंवर का मंचन तथा भगवान राम द्वारा धनुष यज्ञ की लीला का मंचन होगा राम के रोल में राकेश थालिया, सीता के रोल में विनय पुरोहित, लक्ष्मण के रोल में नीरज बसोंतिया,जनक के रोल में राजेश सैनी, दशरथ के रोल में द्वारका प्रसाद सोनी, ने अपने-अपनी भूमिका निभाई,रामलीला समिति के सचिव द्वारका प्रसाद सोनी ने नवलगढ़ के धर्म प्रेमियों से रामलीला में ज्यादा से ज्यादा अपने इष्ट मित्र व परिजनों के साथ आने का आग्रह किया तथा लीला की शोभा बढ़ाने का निवेदन किया l

इस अवसर पर गोविंद मिश्रा,द्वारका प्रसाद सोनी, शिवकुमार बांका, सुरेश पुजारी,मुरली मनोहर चोबदार, मनीष चेजारा, महेंद्र शर्मा,आनंद शर्मा, सुरेंद्र जांगिड़, बंटी रुथला, सीताराम सैनी, सूर्य प्रकाश पीपलवा, राजेंद्र छावछरिया, शशि छावछारिया, नीरज बसोतिया, रवि भाटीवाड़ा, तरुण तिवारी मुकेश सोनी संदीप शहर पंकज भूल विपिन पुरोहित अखिलेश शर्मा चंद्र प्रकाश पीपलवा,अंकुर पुरोहित अंकित पुरोहित, आशीष, कमलेश चेजारा, पीयूष सोनी, कालू सोनी, कृष्ण कुमार सोनी, परवीन चेजारा, विपुल शहल, दीपक सोनी, कृष्णकांत सोनी, बंटी सोनी, राकेश धूत, सुजल शर्मा, आकाश शर्मा, यश टेलर, अभिषेक टेलर, गौरव पाराशर, राजेश सैनी, दिनेश सोनी, विनय पुरोहित,संजय सिंगरोदिया, शिवदयाल सैनी, विवेक सैनी, सहित रामलीला समिति के कार्यकर्ता रामलीला का सुंदर मंचन करने का का प्रयास कर रहे हैं

Related Articles