जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर की देश – प्रदेश की खुशहाली की कामना
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर की देश - प्रदेश की खुशहाली की कामना

चूरू : प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने शुक्रवार को जिले के सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की और देश- प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, मीठालाल पुजारी, मांगीलाल पुजारी, धर्मवीर पुजारी, मनोज पुजारी ने पूजा अर्चना करवाई तथा मंत्री चौधरी का बालाजी का चित्र व दुपट्टा भेंट कर अभिनंदन किया। इस दौरान मंत्री चौधरी ने जिले में पीएचईडी कार्यों को लेकर चर्चा की तथा पीएचईडी के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचईडी अधिकारियों को सालासर बालाजी मेले के दौरान समुचित पेयजल आपूर्ति के लिए निर्देश दिए। इस दौरान सुजानगढ़ एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, एपीआरओ मनीष कुमार, एक्सईएन कैलाश शर्मा, एईएन डिंपल, जेईएन हेमंत सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।