[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दस दिवसीय रामलीला महोत्सव का हुआ शुभारंभ:गणेश झांकी का हुआ आयोजन, रावण द्वारा किए जा रहे अत्याचारों का किया मंचन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दस दिवसीय रामलीला महोत्सव का हुआ शुभारंभ:गणेश झांकी का हुआ आयोजन, रावण द्वारा किए जा रहे अत्याचारों का किया मंचन

दस दिवसीय रामलीला महोत्सव का हुआ शुभारंभ:गणेश झांकी का हुआ आयोजन, रावण द्वारा किए जा रहे अत्याचारों का किया मंचन

खेतड़ी नगर : केसीसी के रामलीला मैदान में श्री सनातन धर्म समिति के तत्वाधान में गुरूवार को दस दिवसीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ भाजपा महिला जिला महामंत्री पूनम धर्मपल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में समाज सेवी बबलू अवाना, समिति महामंत्री अभिषेक पारीक ने फीता काट कर विधिवत रूप से किया। राजेश डाढेल, संजू डाढेल, धर्मपाल कुमावत व कमलेश कुमावत की मुख्य यजमानी में पंडित सुमंत तिवाड़ी ने विधिवत रूप से गणेश पूजा अर्चना करवा कर लिला का शुभारंभ करवाया।

रामलीला के प्रथम दिन राजा दशरथ दरबार, राम जन्म, भगवना ब्रह्मा द्वारा रावण, कुंभकरण व विभिषण से वरदान, रावण द्वारा ब्राह्मणों पर अत्याचार, भगवान विष्णु से रावण द्वारा किए जा रहे अत्याचारों की गुहार लगाने का मंचन किया गया। भगवान गणेश जी का किरदार भव्य चौधरी, विष्णु का संजय जिंदड, दशरथ राजू चौहान, रावण चुन्नीलाल, विभिषण नेमिचंद, कुम्भकरण मुकेश मीणा, ब्रह्मा नरेश मीणा, सुमंत हरीश शर्मा, दरबारी फाईटर, सीताराम, केशर चावला ने हास्य कलाकार आदि कलाकरों ने रामलीला डायरेक्टर राजकुमार, संगीत निर्देशक मुरारीलाल कर्मचंदानी व मेकअप निदेशक एनके कौशिक के सानिध्य में मंचन किया। इससे पूर्व अतिथियों ने कलाकरों से परिचय किया।

इस मौके पर श्याम सिंह चौहान, रमेश कुमार, दीपक मोदी, राधाकृष्ण, विमल शर्मा, घनश्यामदास, मातादीन शर्मा, आलोक जैदिया, अमित ठोलियक, रामवीर चनेजा, राजेश दोचानिय, विजेश शर्मा, मनोहर, हिम्मत बंसल, उत्तम सोलंकी सहित सैंकड़ो लोगों ने रामलीला का आनंद उठाया। संचालन विमल शर्मा ने किया। शनिवार को दशरथ कैकयी संवाद, रामबनवास लीला का मंचन किया जाएंगा।

Related Articles