खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के मुख्य बाजार स्थित रघुनाथ गौशाला परिसर में गुरुवार को खेतड़ी को जिला बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खेतड़ी के लोगों ने खेतड़ी को जिला बनाने के लिए फिर से हुंकार भरी।
बैठक में धर्मेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि खेतड़ी को जिला नहीं बनाए जाने से क्षेत्र के लोगों के लिए व्यापार में भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं आवश्यक संसाधनों का अभाव होने से खेतड़ी लगातार विकास की गति में पिछड़ रहा है। खेतड़ी वर्तमान समय में जिला बनने की सभी शर्तें पूरी करने के बावजूद भी सरकार की ओर से अनदेखी की जा रही है।
ऐतिहासिक व भौगोलिक दृष्टि से देखा जाए तो खेतड़ी पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है। यदि जिला बनाने को लेकर सरकार ने जल्द ही कोई प्रभावी निर्णय नहीं लिया गया तो खेतड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर दिनेश कुमार सोनगरा, मोहनलाल सैनी, धर्मेंद्र सिंह तोमर, पवन शर्मा, दुर्गा प्रसाद सैनी, शिवराम भार्गव, नागरमल सैनी, सुरेंद्र कुमार सैनी, सुमेर सिंह शेखावत, लक्ष्मीकांत शर्मा, ओम नारायण शर्मा, प्रहलाद कुमार, रामस्वरूप, विश्वनाथ शर्मा, लालाराम, अनिल सैनी, नरेंद्र शर्मा, गोपाल राम सैनी, मनोज कुमार भार्गव, विनोद कुमार स्वामी, कुंदन लाल सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे