गवर्नमेंट स्कूल ठिकरिया के प्रधानाचार्य और पोषाहार प्रभारी में विवाद:ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जल्द कार्रवाई करने की मांग
गवर्नमेंट स्कूल ठिकरिया के प्रधानाचार्य और पोषाहार प्रभारी में विवाद:ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जल्द कार्रवाई करने की मांग

नीमकाथाना : नीमकाथाना के ठिकरिया की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पोषाहार प्रभारी और प्रधानाचार्य के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा है। आपस में गबन करने का आरोप लगा रहे है। ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी को पोषाहार प्रभारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने जिला जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में राधेश्याम योगी के साथ बैठक ली। ठिकरिया के सरपंच दीपचंद डबास और करीब 30 ग्रामीणों ने पोषाहार प्रकरण के मामले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठिकरिया में चल रहे विवाद के लिए संबंधित पोषाहार प्रभारी लता मीणा के खिलाफ आक्रोश जताया।
ग्रामीणों ने कहा कि जब ग्रामीण स्कूल में गए स्थिति को जाने की कोशिश की तो पोषाहार प्रभारी ने कोई जवाब नहीं दिया। स्कूल में विवाद के कारण बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है, स्कूल का अनुशासन टूट रहा है। ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने बताया कि विभागीय अधिकारियों के द्वारा जांच करवाई जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलते ही ठिकरिया की जनभावना और स्कूल वातावरण को ध्यान में रखते हुए जो भी कार्मिक दोषी पाया जाएगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।