[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की निकली लॉटरी:97 वरिष्ठ नागरिक ​हवाई जहाज से और 489 यात्री ट्रेन से करेंगे तीर्थ यात्रा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की निकली लॉटरी:97 वरिष्ठ नागरिक ​हवाई जहाज से और 489 यात्री ट्रेन से करेंगे तीर्थ यात्रा

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की निकली लॉटरी:97 वरिष्ठ नागरिक ​हवाई जहाज से और 489 यात्री ट्रेन से करेंगे तीर्थ यात्रा

नीमकाथाना : देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत नीमकाथाना जिले में तीर्थयात्रियों की लौटरी निकाली गई। कलेक्टर शरद मेहरा ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में अन्य अधिकारियो की मौजूदगी में 586 सीटों के लिए ऑनलाइन लॉटरी निकाली। जिसमें 97 वरिष्ठ नागरिकों का हवाई यात्रा और 489 यात्रियों का ट्रेन से तीर्थ यात्रा के लिए चयन किया गया।

नीमकाथाना जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने बताया की देव स्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत कुल 586 सीटों के लिए 1884 आवेदन आए थे। जिसमें हवाई यात्रा के लिए 869 व रेल यात्रा के लिए 1015 आवेदन आए थे। योजना के तहत हवाई यात्रा के लिए 97 व रेल यात्रा के लिए 489 यात्रियों का चयन किया गया है।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत देव स्थान विभाग की ओर से मथुरा, अयोध्या, रामेश्वरम, जगन्नाथपूरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, प्रयागराज, वाराणसी, वैष्णोदेवी, मदुरई, अमृतसर, उज्जैन, ओंकरेश्वर, त्र्यम्बकेश्वर, द्वारकापुरी, सोमनाथ, कामख्या देवी, तिरुपति, पशुपति नाथ की तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। वही कलेक्टर मेहरा ने बताया की उपलब्ध कोटे के अलावा प्रतीक्षा सूचि भी जारी की गई है। चयनित आवेदकों की नहीं आने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची में शामिल लोगो को स्थान दिया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधरलाल शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचंद्र सैनी , सीएमएचओ डॉक्टर विनय गहलोत, निरीक्षक देवस्थान विभाग किरण मीणा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी मुकेश गाड़ोदिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles