जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नं 8 में पार्षद प्रतिनिधि अज़ीज़ खान दिलवारखानी द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पी एच सी नं 8 के सहयोग से मदरसा छिम्पान में निशुल्क जाँच व दवाई का कैम्प आयोजीत किया गया जिसमें मौसमी बीमारियों से संबंधित डॉक्टर भावेश गेट द्वारा जैसे खाँसी, जुखाम, वीपी, शुगर, मलेरिया, की जाँच व दवाइयां फ्री दी गयी और डॉ भावेस गेट ने बताया कि डेंगू बिमारी के लक्षण तेज बुखार आना लम्बे समय तक रहना घरों में साफ सफाई का ध्यान रखें आदि उपचार बताएं इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मुकुल, अनिता, सरिता, विनय, बसन्त तुषार, शहर अध्यक्ष असलम खोकर, पार्षद तौफीक खान, रॉयल विकलांग संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अख्तर खान रूकनखानी, असलम खान मोयल, पार्षद आसिफ खान, पार्षद समीउल्लाह गौरी, खालिद कुरैशी, चन्दा देवी आशा सहयोगिनी, लक्ष्मी शर्मा आशा सहयोगिनी, शायरा बानो, बर्फन बानो कार्यकर्ता आदि मौजूद थे। दिलावर खानी ने बताया कि सेकंड रोगियों ने मेडिकल कैंप का लाभ लिया।