[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय पोषण माह के जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय पोषण माह के जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जिला कलक्टर ने बच्चे को करवाई अन्नप्राशन की रस्म

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सूचना केन्द्र सभागार में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने फीता काटकर पोषण मेले का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने बेटी जन्म उत्सव, गोद भराई, अन्नप्राशन प्रवेश उत्सव, बालिकाओं के जन्म दिवस पर केक कटिंग, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का सम्मान, प्रधानमंत्राी मातृत्व योजना के चेक वितरण संबंधित गतिविधियों में भाग लेकर महिलाओं की हौसलाफजाई की।

इस दौरान सायरा पत्नी शाहरूख एवं पूनम पत्नी अक्षय की गोद भराई, फिरदोष एवं ज्योति का अन्नप्रासन, तनीश एवं आयशा का प्रवेशोत्सव, मोनिका, रेखा, गंगा, सबाना, फरहाना का बेटी जन्मोत्सव, जान्हवी एवं दिक्षिता के जन्म दिवस पर केट कटिंग की गई। सुनिता, सोनम, कमलेश, पूजा, लीला, रजना को प्रधानमंत्राी मातृत्व योजना की चैक राशि प्रदान की गई। इस दौरान अंबुजा फाउंडेशन चिडावा, सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अमर कुरैशी का सम्मान किया गया। पोषण माह में उत्कृष्ट कार्य करने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने विभाग के कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि कि झुंझुनू जिला पोषण ,शिक्षा, महिला बाल विकास के अन्य कार्य मे हमेशा राजस्थान में अव्वल रहा है। उन्होंनंे बताया कि इस विभाग से उनका पुराना रिश्ता रहा है, वे विभाग में निदेशक एवं उप निदेशक पदों पर कार्य कर चुके है। कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला, राजीविका के डीपीएम राहुल, उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अभिषेक चौपदार, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडिया, एपीआरओ विकास चाहर, प्रेरणा कॉलेर अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विजेंद्र सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम में की गई गतिविधियों से अवगत करवाया। इस दौरान मंजू मील, सावित्राी करसानिया, अमिता गेट, प्रभा ,संदीप कुमार, मुकेश कुमार,उमाकांत सुरोलिया, मनोज स्वामी, गोविन्द्र सिंह सहित विभाग में कार्यरत महिला पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन उषा कुल्हरी ने किया।

Related Articles