पचेरीकलां पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई:अवैध गांजा सप्लाई करने आए युवक को किया गिरफ्तार, 1 किलो से अधिक गांजा किया बरामद
पचेरीकलां पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई:अवैध गांजा सप्लाई करने आए युवक को किया गिरफ्तार, 1 किलो से अधिक गांजा किया बरामद

पचेरीकलां : पचेरीकलां पुलिस ने रविवार को नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांजा सप्लाई करने आए युवक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से लाया गया गांजा बरामद किया है।
थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि डीएसटी प्रभारी झुन्झुनूं ने सूचना दी कि एक युवक पचेरीकलां कस्बे में पोस्ट ऑफिस के पास एक दुकान के आगे खड़ा है, जिसके पास अवैध गांजा है। इस दौरान मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी शरद चौधरी ने एक विशेष टीम का गठन किया तथा आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जब पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची तो युवक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास अवैध रूप से लाया गया गांजा पाया गया। जब पुलिस ने आरोपी से गांजे के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस ने पचेरीकलां निवासी सचिन पुत्र रमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक किलो से अधिक गांजा बरामद किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले को लेकर युवक से पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक को गांजा कहां से मिला और वह इसका उपयोग किस लिए करना चाहता था। मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। इस टीम में पुलिस अधिकारी और अन्य विशेषज्ञ शामिल हैं।
इस दौरान टीम में थानाधिकारी राजपाल सिंह, कांस्टेबल रणवीर सिंह, विक्रम सिंह, हनुमान सिंह, सुनील कुमार, विजय सिंह, रामसिंह आदि शामिल थे।